05 मार्च 2023, रविवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2079
पश्चिम रेलवे के उधना यार्ड का रिमॉडलिंग के चलते रेल ब्लॉक चल रहा है। इस सम्बंध में हमने दिनांक 02 को अपने ब्लॉग पोस्ट https://wp.me/pajx4R-3WI के जरिये परिपत्रक के साथ, विस्तृत जानकारी दी थी। आज इसी रेल ब्लॉक के कारण भुसावल मण्डल से गुजरने वाली 28 गाड़ियोंपर क्या असर हुवा है, यह बताने जा रहे है, यात्रीगण से निवेदन है, आप की रेल यात्रा उक्त मार्ग से नियोजित है तो कृपया रेल्वेकी हेल्पलाइन 139, अधिकृत वेबसाइट, ऍप के जरिये सम्पर्क कर अपनी गाड़ी की यथास्थिति समझकर यात्रा करें।
अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतः रद्द की गई डाउन गाड़ियाँ :-
1) 22137 नागपुर – अहमदाबाद प्रेरणा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05.03.2023 रविवार को नागपुर से निकलने वाली रद्द कर दी गई है।
2) 09051 मुंबई – भुसावल त्रिसाप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस वाया जलगाँव, नंदुरबार दिनांक 05.03.2023 रविवार को मुंबई से निकलने वाली रद्द कर दी गई है।
3) 20925 सूरत अमरावती त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट इंटरसिटी दिनांक 05.03.2023 रविवार को सूरत से चलने वाली रद्द कर दी गई है।
4) 19005 सूरत भुसावल प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 05.03.2023 रविवार को सूरत से चलने वाली रद्द कर दी गई है।
5) 11127 भुसावल कटनी प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 06.03.2023 सोमवार को भुसावल से निकलने वाली रद्द कर दी गई है
अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतः रद्द की गई अप गाड़ियाँ :–
1) 22138 अहमदाबाद नागपुर प्रेरणा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05.03.2023 रविवार को अहमदाबाद से निकलने वाली रद्द कर दी गई है।
2) 20926 अमरावती सूरत त्रिसाप्ताहिक इंटरसिटी सुपरफास्ट दिनांक 05.03.2023 रविवार को अमरावती से निकलने वाली, रद्द कर दी गई है।
3) 19007 सूरत भुसावल प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 05.03.2023 रविवार को सूरत से निकलने वाली, रद्द कर दी गई है।
4) 19006 भुसावल सूरत प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 05.03.2023 रविवार को भुसावल से निकलने वाली रद्द कर दी गई है।
5) 11128 कटनी भुसावल प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 07.03.2023 रविवार को कटनी से निकलने वाली, रद्द कर दी गई है।
आंशिक रूप से रद्द / शॉर्ट टर्मिनेटेड गाड़ियाँ :-
1) 19006 भुसावल सूरत प्रतिदिन एक्सप्रेस को उकाई सोनगढ़ पर शॉर्ट टरमिनेट अर्थात समाप्त कर दिया जाएगा और उक्त दिन 05.03.2023 को उकाई सोनगढ़ से सूरत के बीच यह गाड़ी आंशिक रूप से रद्द रहेगी और ब्लॉक के समापन के बाद सूरत में खाली रेक रवाना किया जाएगा।
2) 19008 भुसावल सूरत प्रतिदिन एक्सप्रेस को रविवार दिनांक 05.03.2023 को बारडोली स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। यह गाड़ी बारडोली से आगे सूरत की ओर नही चलेगी।
नियमित मार्ग से परावर्तित कर चलने वाली गाड़ियाँ :-
1) 19045 सूरत छपरा तापी गंगा पांच दिवसीय एक्सप्रेस जो रविवार (05.03.2023) को सूरत से निकलेगी, परावर्तित मार्ग वडोदरा, रतलाम, संत हिरदाराम नगर होकर चलाई जाएगी।
2) 22905 ओखा शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस जो ओखा से रविवार दिनांक 05.03.2023 को रवाना होगी, उसे परावर्तित मार्ग छायापुरी, नागदा.मक्सी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर होकर चलाया जाएगा।
3) 22937 राजकोट रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट जो राजकोट से रविवार दिनांक 05.03.2023 रवाना होगी, परावर्तित मार्ग छायापुरी, नागदा, मकसी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी के रास्ते चलाया जाएगा।
4) 12655 अहमदाबाद डॉ एम जी आर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन प्रतिदिन सुपरफास्ट जो अहमदाबाद से रविवार दिनांक 05.03.2023 रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग छायापुरी, नागदा, मकसी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर, वर्धा के रास्ते चलाया जाएगा।
5) 12833 अहमदाबाद हावड़ा प्रतिदिन सुपरफास्ट जो अहमदाबाद से रविवार दिनांक 05.03.2023 रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग छायापुरी, नागदा. मक्सी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, भुसावल कॉर्ड लाइन के रास्ते चलाया जाएगा।
5) 19483 अहमदाबाद बरौनी छह दिवसीय एक्सप्रेस जो अहमदाबाद से सोमवार 06.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग छायापुरी, नागदा. मक्सी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, बीना के रास्ते चलाया जाएगा।
6) 12844 अहमदाबाद पुरी चार दिवसीय सुपरफास्ट जो अहमदाबाद से रविवार दिनांक 05.03.2023 की निकलेगी उसे छायापुरी, नागदा, मकसी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, भुसावल कॉर्ड लाइन के रास्ते चलाया जाएगा।
7) 12656 डॉ एम जी आर चेन्नई सेंट्रल अहमदाबाद प्रतिदिन नवजीवन सुपरफास्ट जो चेन्नई से शनिवार दिनांक 04.03.2023 रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग, भुसावल कॉर्ड लाइन, खण्डवा, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, नागदा, छायापुरी, के रास्ते चलाया जाएगा।
8) 19046 छपरा सूरत तापी गंगा पाँच दिवसीय एक्सप्रेस जो छपरा से शनिवार दिनांक 04.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, के रास्ते सूरत ले जाया जाएगा।
9) 12843 पूरी अहमदाबाद चार दिवसीय सुपरफास्ट जो पूरी से शनिवार दिनांक 04.03.2023 रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग भुसावल कॉर्ड लाइन, खण्डवा, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, नागदा, छायापुरी के रास्ते चलाया जाएगा।
10) 13425 मालदा टाउन सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस जो मालदा टाउन से शनिवार दिनांक 04.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग
भुसावल कॉर्ड लाइन, खण्डवा, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, नागदा, वड़ोदरा के रास्ते सूरत लाया जाएगा।
11) 22913 बान्द्रा टर्मिनस सहरसा साप्ताहिक हमसफर वातानुकूलित सुपरफास्ट जो बान्द्रा टर्मिनस से शनिवार 04.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग वड़ोदरा, नागदा, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी के रास्ते चलाया जाएगा।
12) 20906 रीवा एकता नगर साप्ताहिक सुपरफास्ट जो रीवा से शनिवार दिनांक 04.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, नागदा, वड़ोदरा, के रास्ते चलाया जाएगा।
13) 22974 पूरी गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट जो पूरी से शनिवार दिनांक 04.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग भुसावल कॉर्ड लाइन, खण्डवा, भोपाल, रतलाम , छायापुरी,के रास्ते चलाया जाएगा।
14) 12906 शालीमार पोरबंदर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट जो शालीमार से शनिवार दिनांक 04.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग
भुसावल कॉर्ड लाइन, खण्डवा, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा, छायापुरी,के रास्ते चलाया जाएगा।
15) 09065 सूरत छपरा क्लोन विशेष जो सूरत से सोमवार 06.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग वडोदरा, नागदा, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी के रास्ते चलाया जाएगा।
16) 07053 काचेगुड़ा बीकानेर साप्ताहिक विशेष जो काचेगुड़ा से शनिवार 04.03.2023 को रवाना होगी उसे परावर्तित मार्ग अकोला, भुसावल कॉर्ड, खंडवा, भोपाल ,संत हिरदाराम नगर ,रतलाम, चित्तौरगढ़, चंदेरिया, अजमेर, बीकानेर के रास्ते चलाया जाएगा।