Uncategorised

पश्चिम रेलवे का गांधीधाम से देहरादून, अमृतसर साप्ताहिक और अहमदाबाद के लिए प्रतिदिन हॉलीडे विशेष गाड़ियों का प्रस्ताव

19 मार्च  2023, रविवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2079

मित्रों, सोशल मिडियापर आजकल प्रस्तावित हॉलिडे विशेष गाड़ियोंकी धूम मची है। ध्यान रहें, यह सिर्फ प्रस्ताव है, अभी इन प्रस्तावों को रेल प्रशासन से अनुमोदन नही मिला है। गौरतलब यह है, क्षेत्रीय रेल्वके ऐसे अभ्यासपूर्ण प्रस्तावोंको थोड़ाबहुत बदलाव कर अनुमोदन मिल जाता है।

1: 09457/58 गांधीधाम देहरादून गांधीधाम साप्ताहिक विशेष। मार्ग : भीलड़ी, फुलेरा, रेवाड़ी, दिल्ली जंक्शन, टपरी, हरिद्वार

09457 गांधीधाम देहरादून साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 मार्च से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से चलेगी वापसीमे 09458 देहरादून गांधीधाम साप्ताहिक विशेष दिनांक 29 मार्च से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को देहरादून से चलेगी। गाड़ी की कोच संरचना : 1 वातानुकूलित टु टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 12 स्लीपर क्लास, 4 द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर कुल 22 कोच

2: 09461/62 गांधीधाम अमृतसर गांधीधाम साप्ताहिक विशेष। मार्ग : मेहसाणा, भीलड़ी, जोधपुर, हिसार

09461 गांधीधाम देहरादून साप्ताहिक विशेष दिनांक 31 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से चलेगी वापसीमे 09462 अमृतसर गांधीधाम साप्ताहिक विशेष दिनांक 01 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से चलेगी। गाड़ी की कोच संरचना : 1 वातानुकूलित टु टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 12 स्लीपर क्लास, 4 द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर कुल 22 कोच

3: 09455/56 गांधीधाम अहमदाबाद गांधीधाम प्रतिदिन विशेष। मार्ग : भचाऊ, सामाखियाली, मलिया मियाना, हलवाड, धनग्धरा, वीरमगाम, चाँद लोडिया

09455/56 गांधीधाम अहमदाबाद गांधीधाम प्रतिदिन विशेष दिनांक 27 मार्च से 30 जून तक दोनों ही दिशाओंसे चलाई जाएगी। गाड़ी संरचना : 3 स्लीपर, 10 द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर कुल 15 कोच

यात्रीगण, फिरसे याद दिला दें, उपरोक्त विशेष गाड़ियाँ TOD अर्थात ‘ट्रेन ऑन डिमान्ड’ श्रेणी में प्रस्तावित की गई है, अभी अनुमति प्राप्त नही है। एक बात और गौर करें, TOD ट्रेन्स में नियमित यात्री किराये के बजाय 1.3 रेट से यात्री किराये लगाए जाते है।

Leave a comment