Uncategorised

पश्चिम रेलवे WR की ओरसे राजकोट से दो और TOD साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने का प्रस्ताव

20 मार्च  2023, सोमवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2079

कल ही हमने पश्चिम रेलवे के गांधीधाम से तीन विशेष गाड़ियोंके परिचालन हेतु प्रस्ताव की चर्चा की थी। आज ‘राजकोट – सिकंदराबाद के बीच वाया अहमदाबाद, सूरत, भुसावल, वर्धा, बल्हारशाह, काजीपेट TOD साप्ताहिक विशेष, राजकोट – हुब्बाली वाया अहमदाबाद, सूरत, पनवेल, पुणे, मिरज, लौंडा TOD विशेष साप्ताहिक और ओखा से वास्को के बीच वाया अहमदाबाद, सूरत, पनवेल, पुणे, मिरज, लौंडा TOD साप्ताहिक गाड़ी चलाने के प्रस्ताव का परिपत्रक सामने आया है। मित्रों, चूँकि यह प्रस्ताव है और TOD, ट्रेन ऑन डिमान्ड है, अतः रेल प्रशासन को नियमित किराये की जगह अतिरिक्त 1.3 रेट से किराया मिलेगा तो सम्भावना है, परिचालन की अनुमति मिल जाये। फिलहाल हम प्रस्तावित समयसारणी समझते है।

1: 09575/76 राजकोट सिकंदराबाद राजकोट साप्ताहिक TOD विशेष

09575 राजकोट सिकंदराबाद साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 मार्च से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से चलेंगी और वापसीमे 09576 सिकंदराबाद राजकोट साप्ताहिक विशेष दिनांक 28 मार्च से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से चलेंगी। गाड़ी की संरचना : 1 वातानुकूलित टु टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 12 स्लीपर, 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कुल 22 कोच

यह वे और दो प्रस्ताव है,

2: 09579/80 राजकोट हुब्बाली राजकोट साप्ताहिक TOD विशेष

09579 राजकोट हुब्बाली साप्ताहिक विशेष दिनांक 30 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को राजकोट से चलेंगी और वापसीमे 09580 हुब्बाली राजकोट साप्ताहिक विशेष दिनांक 01 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को हुब्बाली से चलेंगी। गाड़ी की संरचना : 1 वातानुकूलित टु टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 12 स्लीपर, 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कुल 22 कोच

3: 09537/38 ओखा वास्को डी गामा ओखा साप्ताहिक TOD विशेष

09537 ओखा वास्को साप्ताहिक विशेष दिनांक 28 मार्च से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से चलेंगी और वापसीमे 09538 वास्को ओखा साप्ताहिक विशेष दिनांक 30 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को वास्को से चलेंगी। गाड़ी की संरचना : 1 वातानुकूलित टु टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 12 स्लीपर, 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कुल 22 कोच

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s