15 अप्रैल 2023, शनिवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080
05713/14 जबलपुर गोंदिया जबलपुर प्रतिदिन विशेष गाड़ी दिनांक 18 अप्रैल से शुरू की जा रही है। गाड़ी की संरचना 08 द्वितीय श्रेणी साधारण और 02 एसएलआर कुल 10 कोच की रहेंगी। यात्रीगण ज्ञात रहे, संक्रमण पूर्व 51707/08 जबलपुर गोंदिया जबलपुर सवारी गाड़ी का ही यह विशेष संस्करण है और विशेष होने के नाते किराये भी मेल/एक्सप्रेस के लगने सम्भावना है। 😊
समयसारणी : यात्रीगण, PTT याने पब्लिक टाइमटेबल वाले समयसारणी के अनुसार गाड़ी की समयसारणी माने। WTT याने वर्किंग टाइमटेबल होता है, जो रेल्वे के परिचालन विभाग के उपयोग का होता है।
