23 मई 2023, मंगलवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080
देशभर में रेल विद्युतीकरण की कार्रवाई बड़ी धूमधाम से चल रही है। आये दिन रेल विभाग अपने सूचनापत्रकों के जरिये, फलाँ राज्य, फलाँ क्षेत्र के रेल मार्ग सम्पूर्णतः विद्युतीकृत हो गए। बिल्कुल साहब, उपलब्धि है! क्यों नहीं गिनाएंगे? मगर… मगर .. इस अगर मगर में दिक्कत यह आ रही है, रेल लाइनोंपर OHE बिजली के तार तो डल गए मगर इलेक्ट्रिक लोको का स्टॉक कम जा रहा रहा है। यात्रिओंकी जबरदस्त माँग के चलते प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे अपने चल स्टॉक के खाली पड़े समय का सदुपयोग कर विशेष गाड़ियाँ चला रही है। यात्री कोच तो खाली समय मे से निकाल कर गाड़ियाँ चलवा देंगे मगर उनके लिए लोको? लोको कहाँसे लाएंगे? फिर खींच तान कर WAG-9, WAG-5, WAG-7 को मालगाड़ियोंसे परे कर यात्री गाड़ियोंमे जोड़ा जा रहा है। फिर मालगाड़ियोंको खींचने यही लोको, मालगाड़ियोंकी सेवा में कम पड़ने लगे। आखिर कार रेल प्रशासन ने निर्णय लिया, भई मालगाड़ियोंको उनके अपने लोको से चलने दीजिए और कम अन्तर की जो मेल/एक्सप्रेस गाड़ियाँ है उन्हें डीज़ल लोको से खींच लिया जाए। चूँकि विशेष गाडीयाँ लम्बी दूरी के लिए चलनेवाली होती है, अपने गन्तव्य से 2-4 घण्टों में वापसी यात्रा शुरू कर देती है अतः उन्हें इलेक्ट्रिक लोको बराबर उपलब्ध कराया जाए। तो यह कथा है, बिजली के तारोंके नीचे दौड़ने वाले डीज़ल लोको की।

अब चलिए आप को बताते है, कौनसी 5 जोड़ी गाड़ियाँ डीज़ल लोको से खींची जानी है। अर्थात यह सारी व्यवस्था अस्थायी है। जल्द ही विशेष गाड़ियोंका दौर खत्म होगा और इलेक्ट्रिक लोको फिर अपनी गाड़ियोंको खींचने उपलब्ध हो जाएंगे।
पुणे लोको शेड से लोकोआपूर्ति वाली गाड़ियाँ – 12157/58 पुणे सोलापुर पुणे हुतात्मा प्रतिदिन, 22149/50 पुणे एर्नाकुलम पुणे द्विसाप्ताहिक, 11039/40 कोल्हापुर गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र प्रतिदिन, कल्याण लोको शेड से लोकोआपूर्ति वाली गाड़ियाँ – 12115/16 मुम्बई सोलापुर मुम्बई सिध्देश्वर प्रतिदिन, 17411/12 मुम्बई कोल्हापुर मुम्बई महालक्ष्मी प्रतिदिन

