Uncategorised

पश्चिम रेलवे का, भगत की कोठी – अहमदाबाद एवं इन्दौर – भोपाल के बीच वन्देभारत चलाने का प्रस्ताव

15 जून 2023, गुरुवार, आषाढ, कृष्ण पक्ष, द्वादशी/त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियाँ, जो पहले एक्का दुक्का उद्धाटन हो कर चल पड़ती थी, अब रैक की उपलब्धि बढ़ने से ज्यादा संख्या में शुरू हो रही है। मीडिया में पक्की खबर चल रही है, 26 या 27 जून को 5 नई वन्देभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होने जा रहा है। ऐसे लगता है, कुछ ही महीनोंमें शायद देश का कोई भी मुख्य रेल मार्ग ऐसा नही रह जायेगा, जिसपर वन्देभारत एक्सप्रेस के फेरे न हो।

हाल ही में, हमें पश्चिम रेलवे द्वारा प्रस्तावित दो वन्देभारत गाड़ियाँ शुरू करवाने की माँग का एक पत्र मिला। जिसमे 27 जून को जो 5 वन्देभारत चलने की खबरे है, उनमें से एक इन्दौर – भोपाल वन्देभारत का भी उल्लेख है।

गौरतलब यह है, भगत की कोठी – साबरमती वन्देभारत! यह गाड़ी “हाई राइज पेंटोग्राफ” अर्थात DFC समर्पित मालगाड़ियोंके गलियारे से चलने का प्रस्ताव है। साथ ही, साबरमती स्टेशन पर गाड़ी के रखरखाव की सुविधा पूर्ण हो, तब यह गाड़ी शुरू की जाएगी यह भी लिखा है।

इन्दौर – भोपाल वन्देभारत तो बस आ ही रही है, इंतज़ार भगत की कोठी – साबरमती वन्देभारत का रहेगा। 😊

साबरमती – भगत की कोठी वन्देभारत, सप्ताह में छह दिन प्रत्येक रविवार को छोड़कर
इन्दौर – भोपाल वन्देभारत, सप्ताह में छह दिन प्रत्येक रविवार को छोड़कर

Leave a comment