Uncategorised

मध्य रेल CR ने बेहतर यात्री सुविधाओं के हेतु, छह जोड़ी गाड़ियोंमे कोच संरचना में वृद्धि / बदलाव किया

15 जून 2023, गुरुवार, आषाढ, कृष्ण पक्ष, द्वादशी/त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल्वेने निम्नलिखित पाँच जोड़ी गाड़ियोंमे स्थायी तौर पर यात्री कोच बढ़ाये है।

1: 22155/56 कलबुर्गी कोल्हापुर कलबुर्गी प्रतिदिन सुपरफास्ट में दिनांक 26 जून से 5 कोच की वृद्धि की गई है। जिनमे 2 वातानुकूल थ्री टियर और 3 स्लिपर कोच रहेंगे।

2: 11404/03 कोल्हापुर नागपुर कोल्हापुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस वाया पंढरपुर, कुरडूवाड़ी, लातूर, परभणी, पूर्णा, अकोला दिनांक 19/20 जून से एक वातानुकूल थ्री टियर बढ़ रहा है।

3: 12147/48 कोल्हापुर हज़रत निजामुद्दीन कोल्हापुर साप्ताहिक सुपरफास्ट में 01 वातानुकूल थ्री टियर और 02 स्लिपर कोच दिनांक 20/22 जून से बढ़ रहा है।

4: 11050/49 कोल्हापुर अहमदाबाद कोल्हापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 वातानुकूल थ्री टियर और 02 स्लिपर कोच दिनांक 24/25 जून से बढ़ रहा है।

5: 11041/42 दादर साईं नगर शिर्डी दादर एक्सप्रेस वाया पुणे, दौंड कोर्ड सप्ताह में चार दिवसीय गाड़ीमे एक द्वितीय श्रेणी साधारण कोच कम कर के वातानुकूल थ्री टियर का एक कोच बढाया जा रहा है। यह बदलाव दिनांक 20 जून से दादर से और दिनांक 21 जून से शिर्डी से लागू होगा।

6: 11027/28 दादर पंढरपुर दादर एक्सप्रेस वाया पुणे, दौंड, कुरडूवाड़ी सप्ताह में तीन दिवसीय गाड़ीमे एक द्वितीय श्रेणी साधारण कोच कम कर के वातानुकूल थ्री टियर का एक कोच बढाया जा रहा है। यह बदलाव दिनांक 19 जून से दादर से और दिनांक 20 जून से पंढरपुर से लागू होगा।

बदली हुई कोच संरचना की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित परिपत्रक में देखें,

Leave a comment