17 अगस्त 2023, गुरुवार, निज श्रावण, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080
हो आया मौसम…. जी हाँ! रेल प्रशासन ने अपने “कृपा” का पिटारा खोल नाराज जनता पर बरसाने दौर शुरू कर दिया है। वर्षोँसे प्रलंबित स्टोपेजेस की मांगें, गाड़ियोंका विस्तार, नई गाड़ियाँ और क्या क्या! 😊
हाल ही में मध्यप्रदेश में 20 जोड़ी गाड़ियोंके स्टोपेजेस घोषित हुए, मध्य रेलवे में कुछ गाड़ियोंका विस्तार, नई गाड़ी और इसी कड़ी में आज पश्चिम रेलवे की ओर से गुजरात मे कुछ स्टोपेजेस और दक्षिण रेल्वे के केरल में स्टोपेजेस की घोषणा जारी कर दी है। आइए देखते है,
19003/04 बान्द्रा भुसावल बान्द्रा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 और 20 अगस्त से चलथान और व्यारा में ठहराव शुरू कर देंगी।

20929 उधना बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त से और 22971 बान्द्रा पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 21 अगस्त से व्यारा स्टेशनपर ठहराव लेना शुरू कर देंगी।

16629/30 तिरुवनंतपुरम मंगलुरु सेंट्रल तिरुवनंतपुरम मालाबार एक्सप्रेस पटाम्बी स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।
16791/92 तिरुनेलवेली पलक्कड (पालघाट) तिरुनेलवेली पालारुवी एक्सप्रेस इट्टूमनुर और तेनमलाई स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।
12217/18 कोचुवेली चंडीगढ़ कोचुवेली द्विसाप्ताहिक केरल सम्पर्क क्रान्ति और 19577/78 तिरुनेलवेली जामनगर तिरुनेलवेली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस तिरुर स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।
20923/24 तिरुनेलवेली गांधीधाम तिरुनेलवेली साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस कण्णूर स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।
22677/78 यशवंतपुर कोचुवेली यशवंतपुर साप्ताहिक वातानुकूल एक्सप्रेस तिरुवल्ला स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।
22837/38 हटिया एर्नाकुलम जंक्शन हटिया धरती आभा साप्ताहिक एक्सप्रेस अलुवा स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।
16127/28 चेन्नई एगमोर गुरुवयूर चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस पारावुर स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।
16649/50 मँगालुरु सेंट्रल नागरकोइल मँगालुरु सेंट्रल परशुराम एक्सप्रेस चार्वात्तुर स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।

14801/02 इन्दौर जोधपुर इन्दौर एक्सप्रेस दिनांक 20 अगस्त से गंगरार स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।

11119/20 इगतपुरी भुसावल इगतपुरी मेमू एक्सप्रेस दिनांक 21 अगस्त से लाहाविट स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।

12440/39 श्रीगंगानगर हुजूर साहिब नान्देड़ श्रीगंगानगर वाया हनुमानगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस सादुल शहर स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।

हाल ही पुणे से आगे मिरज जंक्शन तक विस्तारित की गई 12493/94 हजरत निजामुद्दीन मिरज हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक दर्शन एक्सप्रेस में पुणे से मिरज के बीच दोनों दिशाओं में जेजुरी, सातारा, कराड, सांगली स्टोपेजेस की घोषणा हुई है। यह गाड़ी, तुरन्त प्रभाव से उक्त स्टेशन पर रुकना शुरू करेंगी।

वैसे इस तरह जो अकस्मात स्टोपेजेस की घोषणाओं में हो सकता है, रेल प्रशासन की स्टोपेजेस देने की जो कठोर नियमावली जिसे अक्सर सामने कर दिया जाता है, परे रख दी जाती हो! बहुतसे जिला स्तर के, पर्यटनाभिमुख, उद्योग कारखानोंसे विकसित स्टेशन है, लगातार यात्री गाड़ियोंके स्टोपेजेस की माँग करते रहते है, उन्हें प्रतीक्षारत रख दिया जाता है या स्टोपेजेस के बड़े परिचालनिक खर्च दिखाकर टाल दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर जलगाँव, बुरहानपुर, खण्डवा सूची का अन्त बहुत लम्बे जा सकता है। जभी हमे समझ आया इन स्टोपेजेस की घोषणाओं को “कृपा बरसना” क्यों कहा जाता है! ☺️
