3 सितम्बर 2023, रविवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080
‘गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्त, हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त’ अर्थात अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं पर है और सिर्फ यहीं पर है। जहांगीर ने फारसी मे कश्मीर के लिए यह कहा था। कश्मीर की वादियों में यूँ तो रेल की सिटी वर्षों से गूंज रही है, मगर भारतीय रेल अब कश्मीर में देशभर की सुदूरवर्ती इलाके से आनेवाली रेल गाड़ियोंको ले जाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल ने 16 जोड़ी गाड़ियोंको कश्मीर के बडगाम तक विस्तार करने के लिए नामित किया है। एक खांका खींचा जा रहा है और जल्द ही रेल प्रशासन इस पर निर्णय कर इसे अंजाम तक पहुचायेगी।







निम्नलिखित 16 जोड़ी गाड़ियाँ जम्मूतवी, उधमपुर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, बनिहाल, अनंतनाग, अवंतीपुरा, श्रीनगर होते हुए बड़गाम तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है।
1: 12425/26 नई दिल्ली जम्मूतवी नई दिल्ली प्रतिदिन राजधानी एक्सप्रेस
2: 12445/46 नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली प्रतिदिन उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
3: 16031/32 डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल त्रिसाप्ताहिक अंडमान एक्सप्रेस
4: 11449/50 जबलपुर श्री माता वैष्णो देवी कटरा जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
5: 16787/88 तिरुनेलवेली श्री माता वैष्णो देवी कटरा तिरुनेलवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस
6: 16317/18 कन्याकुमारी श्री माता वैष्णो देवी कटरा कन्याकुमारी साप्ताहिक हिमसागर एक्सप्रेस
7: 19803/04 कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटरा कोटा साप्ताहिक एक्सप्रेस
8: 12331/32 हावडा जम्मूतवी हावडा त्रिसाप्ताहिक हिमगिरी एक्सप्रेस
9: 15653/54 गौहाटी जम्मूतवी गौहाटी साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस
10: 15651/52 गौहाटी जम्मूतवी गौहाटी साप्ताहिक लोहित एक्सप्रेस
11: 12587/88 गोरखपुर जम्मूतवी गोरखपुर साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस
12: 15097/98 भागलपुर जम्मूतवी भागलपुर साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस
13: 12471/72 बान्द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटरा बान्द्रा टर्मिनस सप्ताह में चार दिवसीय स्वराज एक्सप्रेस
14: 12473/74 गांधीधाम श्री माता वैष्णो देवी कटरा गांधीधाम साप्ताहिक सर्वोदय एक्सप्रेस
15: 12475/76 हापा श्री माता वैष्णो देवी कटरा हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस
16: 12475/76 जामनगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा जामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस



इस लेख के लिए सहयोग: ईशान बोथरा (मालवा ग्रुप, रतलाम), तस्वीरों, मैप के लिए नीरज जाट एवं indiarailinfo.com के हम आभारी है।
