Uncategorised

मध्य रेल CR ने अपनी 3 जोड़ी विशेष गाड़ियोंके फेरे बढ़ाए

21 सितम्बर 2023, गुरुवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओंको मद्देनजर रखते हुए, अपनी तीन जोड़ी विशेष गाड़ियोंके फेरोंका दिसम्बर अन्त तक विस्तार किया है।

01025/26 दादर बलिया दादर सप्ताह में तीन दिन चलने वाली विशेष गाड़ी के फेरे जनवरी के पहले सप्ताह तक बढ़ा दिए है। 01025 दादर बलिया विशेष अपनी आखरी दौड़ 01 जनवरी 2024 को और 01026 बलिया दादर विशेष दिनांक 03 जनवरी 2024 को करेगी।

01027/28 दादर गोरखपुर दादर सप्ताह में चार दिन चलने वाली विशेष गाड़ी के फेरे जनवरी के पहले सप्ताह तक बढ़ा दिए है। 01027 दादर गोरखपुर विशेष अपनी आखरी दौड़ 31 दिसम्बर 2023 को और 01028 गोरखपुर दादर विशेष दिनांक 02 जनवरी 2024 को करेगी।

01139/40 नागपुर मडगांव नागपुर सप्ताह में दो दिन चलने वाली विशेष गाड़ी के फेरे दिसम्बर के आखरी सप्ताह तक बढ़ा दिए है। 01139 नागपुर मडगांव विशेष अपनी आखरी दौड़ 30 दिसम्बर को और 01140 मडगांव नागपुर विशेष दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को करेगी।

इस तरह यात्री सेवा में मध्य रेल के द्वारा कुल 212 फेरों की वृद्धि की गई। उपरोक्त सभी गाड़ियोंकी समयसारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a comment