Uncategorised

कल दिनांक 24 सितम्बर को 9 जोड़ी वन्देभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होने जा रहा है, उन सभी गाड़ियोंकी नियमित समयसारणी

23 सितम्बर 2023, शनिवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

1: 20665/66 चेन्नई एग्मोर तिरुनेलवेली चेन्नई एग्मोर वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक मंगलवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : विरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, विल्लुपुरम, ताम्बाराम

नियमित समयसारणी

2: 20677/78 एम जी आर चेन्नई सेंट्रल विजयवाड़ा एम जी आर चेन्नई सेंट्रल वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक मंगलवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : रेनिगुंटा, नेल्लोर, ओंगल, तेनाली

3: 22348/47 पटना हावड़ा पटना वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : पटना साहिब, मोकामा, लक्की सराय, जसडीह, जामताड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर

4: 20703/04 सिकंदराबाद (काचेगुड़ा) बेंगलुरु (यशवंतपुर) सिकंदराबाद (काचेगुड़ा) वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : महबूबनगर, करनूल सिटी, अनंतापुर, धर्मावरम

5: 20835/36 राउरकेला पुरी राउरकेला वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक शनिवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : खुर्दा रोड, भुबनेश्वर, कटक, धेनकनाल, तालचेर रोड, अनुगुल, रायराखोल, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा

नियमित समयसारणी

6: 20631/32 कासरगोड तिरुवनंतपुरम कासरगोड वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक मंगलवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : कण्णूर, कोझिकोड, शोरानुर, तिरुर, थ्रीसुर, एर्नाकुलम, अलपूझा, कोल्लम

7: 20979/80 उदयपुर सिटी जयपुर उदयपुर सिटी वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक मंगलवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : राणा प्रताप नगर, मावली, विजयनगर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़

नियमित समयसारणी

8: 20926/25 जामनगर अहमदाबाद (साबरमती) जामनगर वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, साबरमती

9: 20898/97 राँची हावड़ा राँची वन्देभारत एक्सप्रेस

दोनों दिशाओं से, सप्ताह में छ्ह दिन, प्रत्येक मंगलवार छोड़कर चलाई जाएगी

स्टापेजेस : मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर

Cover picture credit source: Internet.

Leave a comment