26 मई 2023, शुक्रवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
14309/10 उज्जैन देहरादून उज्जैन द्विसाप्ताहिक उज्जैयनी एक्सप्रेस को उज्जैन से आगे इन्दौर के लक्ष्मीबाई नगर तक विस्तारित कर दिया गया है।
यह विस्तार दिनांक 31 मई को, 14309 उज्जैयनी एक्सप्रेस के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से चलने से लागू हो जाएगा। गाड़ी के उज्जैन से देहरादून के बीच समयसारणी और आगमन/प्रस्थान की तिथीयों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कृपया विस्तारित मार्ग की समयसारणी हेतु निम्नलिखित परिपत्रक देखिए,
26 मई 2023, शुक्रवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
निम्नलिखित परिपत्रक में विस्तारित मार्ग की समयसारणी दी जा रही है। ढहर का बालाजी से तिरुपति साथ ही साईं नगर शिर्डी के बीच शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
09715/16 ढहर का बालाजी से तिरुपति के बीच चलनेवाली साप्ताहिक विशेष का ढहर के बालाजी से आगे रिंगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर होकर हिसार तक विस्तार किया जा रहा है। यह विस्तार जून के पहले सप्ताह से लागू होगा।
09739/40 ढहर का बालाजी से साईं नगर शिर्डी के बीच चलनेवाली साप्ताहिक विशेष का ढहर के बालाजी से आगे रिंगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखावटी, चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्री डूंगरगढ़ होकर बीकानेर तक विस्तार किया जा रहा है। यह विस्तार जून के पहले सप्ताह से लागू होगा।
इन विस्तार से बीकानेर और हिसार को तिरुपति और साईं नगर शिर्डी के लिए सीधा रेल सम्पर्क मिला है। फ़िलहाल यह विशेष गाडीयाँ है, अतिरिक्त किराया दर से चलाई जा रही है, और सीमित अवधि के लिए चल रही है। यात्रिओंकी बेहतर माँग रहती है, तो प्रशासन इनको नियमित भी कर सकती है।
24 मई 2023, बुधवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080
हाल ही में घोषित बीकानेर – पुणे के बीच नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस के उद्धाटन विशेष और आगे नियमित दौड़ की विस्तृत जानकारी पुणे मण्डल द्वारा जारी हो गयी है।
20475 बीकानेर पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 05 जून 2023 से प्रत्येक सोमवार को और वापसीमे 20476 पुणे बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 06 जून 2023 से प्रत्येक मंगलवार को शुरू हो जाएगी।
नियमित दौड़ शुरू होने से पहले 30 मई 2023 को उद्धाटन विशेष के तौर पर 01147 पुणे से बीकानेर के लिए यह गाड़ी चलेगी। जिसकी समयसारणी निम्नलिखित है,
18 मई 2023, गुरुवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080
20475/76 बीकानेर पुणे बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20476 पुणे बीकानेर सुपरफास्ट दिनांक 30 मई को उद्धाटन होगा और उसी दिन से नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार को शाम 20:10 को चलेगी और अगले दिन बुधवार को शाम 20:45 को बीकानेर पहुंचेगी। 20475 बीकानेर पुणे सुपरफास्ट नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार सुबह 7:10 को चलेगी और अगले दिन मंगलवार को सुबह 7:35 को पुणे पहुंचेगी।
कोच संरचना में 02 वातानुकूल टू टियर, 05 वातानुकूल थ्री टियर, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण, 02 एसएलआर कुल 20 कोच रहेंगे।
इसी गाड़ी के साथ साथ पुणे से मिरज के बीच साप्ताहिक विशेष गाडी की घोषणा भी की गई है। यह समझने की बात है, पुणे बीकानेर पुणे साप्ताहिक को जोड़ने के हेतु, पुणे मिरज पुणे मंगलवार के दिन चलेगी। हालाँकि इसकी परिचालन तिथि घोषित नहीं कि गयी है।
18 मई 2023, गुरुवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080
09097/98 वलसाड़ – जम्मूतवी – उधना साप्ताहिक विशेष
09097 वलसाड़ – जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष दिनांक 22 मई से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को वलसाड़ से चलेगी और वापसी में 09098 जम्मूतवी उधना साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को जम्मूतवी से उधना तक चलेगी।
गाड़ी संरचना में WACCNH के अर्थात गरीब रथ के वातानुकूल थ्री टियर के 11 कोच, WSCZACH के अर्थात गरीब रथ के वातानुकूल चेयर कार के 06 कोच और गरीब रथ के वातानुकूल पॉवर कार/ दिव्यांग के 02 कोच कुल 19 कोच रहेंगे।
पश्चिम रेल प्रशासन इस विशेष गाड़ी को चलाने के लिए 12247/48 बांद्रा निजामुद्दीन के बीच चलनेवाली युवा एक्सप्रेस के लाई-ओवर समय का सदुपयोग करने वाली है। सूचनानुसार युवा एक्सप्रेस की रैक, बांद्रा से वलसाड़ और वापसीमे उधना से बांद्रा अपनी रैक वापसी हेतु खाली चलाई जाएगी।