02 अप्रैल 2025, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2082
रेल मुख्यालय द्वारा ताम्बरम रामेश्वरम के बीच एक नई, प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी शुरू किए जाने के प्रस्ताव को अनुमति मिल गई है। इस गाड़ी का उद्धाटन दिनांक 06 अप्रैल को, माननीय प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ऐसी खबर है।
रेल मुख्यालय से किसी भी नई गाड़ी के प्रस्ताव को जब अनुमति दी जाती है तब उस गाड़ी की प्रस्तवित समयसारणी जारी की जाती है। बादमे सम्बन्धित क्षेत्रीय रेलवे उसे उनके कार्यक्षेत्र अनुसार यदि आवश्यक हो तो कुछ बदलाव के साथ शुरू करने की तिथि और फाइनल समयसारणी के साथ घोषित करती है। आज हमारे पास रेल मुख्यालय की समयसारणी है, जिसे आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है।
16103/04 ताम्बरम – रामेश्वरम – ताम्बरम प्रतिदिन एक्सप्रेस

समयसारणी में आज दिनांक 03 अप्रैल 2025 को संशोधन हुवा है, यह नई समयसारणी है।


fantastic! World’s First Floating City Project Begins 2025 marvelous
LikeLiked by 1 person