Uncategorised

नई गाड़ी : काचेगुड़ा – भगत की कोठी – काचेगुड़ा प्रतिदिन एक्सप्रेस

17 जुलाई 2025, गुरुवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082

काचेगुड़ा से भगत की कोठी (जोधपुर) के लिए प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी की घोषणा की गई है। इस गाड़ी का शुभारम्भ दिनांक 19 जुलाई को विशेष गाड़ी को रवाना कर किया जाएगा।

उद्धाटन विशेष :

07615 काचेगुड़ा – भगत की कोठी विशेष दिनांक 19 जुलाई को चलेंगी।

नियमित फेरा :

17605 एक्सप्रेस दिनांक 20 जुलाई से काचेगुड़ा से प्रतिदिन रात 23:50 को रवाना होगी और तीसरे दिन, रात 20:00 को भगत की कोठी पहुँचेंगी। 17606 एक्सप्रेस दिनांक 22 जुलाई से भगत की कोठी से प्रतिदिन रात 22:30 को रवाना की जाएगी और यह गाड़ी तीसरे दिन, दोपहर 15:40 को काचेगुड़ा पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : काचेगुड़ा, निजामाबाद, हुजुरसाहिब नान्देड़, पुर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, सन्त हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मन्दसौर, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, भगत की कोठी

कोच संरचना : 02 वातानुकूलित टू टियर, 07 वातानुकूलित थ्री टियर, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 जनरेटर कार कुल 22 LHB कोच

Leave a comment