Uncategorised

‘गणपति बाप्पा मोरया’ मध्य रेल, पश्चिम रेल यात्री सेवा हेतू गणपति विशेष गाड़ियाँ चलाएंगे!

18 जुलाई 2025, शुक्रवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082

Photo Courtesy : http://www.indiarailinfo.com

मध्य रेल आगामी गणपति उत्सव के दौरान गणपति भक्तों के लाभ एवं सुविधा के लिए 250 गणपति विशेष सेवा चलाएगा। जिसका विवरण निम्नानुसार है।

1) मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी रोड – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दैनिक विशेष (40 सेवा )

01151 विशेष दिनांक 22.08.2025 से 10.09.2025 तक (20 सेवाएं ) प्रतिदिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।

01152 विशेष दिनांक 22.08.2025 से 10.09.2025 तक (20 सेवाएं ) प्रतिदिन 15.35 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ और जराप।

संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकेंड सीटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन।

2) मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – सावंतवाड़ी रोड – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दैनिक विशेष (36 सेवा)

01103 विशेष दिनांक 22.08.2025 से 08.09.2025 तक (18 सेवा) प्रतिदिन 15.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।

01104 विशेष दिनांक 23.08.2025 से 09.09.2025 तक (18 सेवा ) प्रतिदिन 04.35 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव: दादर, ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगाँव, वीर, खेड़, चिपलूण, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ और ज़राप।

संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन।

3) मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – रत्नागिरी – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दैनिक विशेष (36 सेवाएँ)

01153 विशेष दिनांक 22.08.2025 से 08.09.2025 तक प्रतिदिन 11.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी (18 सेवा) और उसी दिन 20.10 बजे रत्नागिरी पहुँचेगी।

01154 विशेष दिनांक 23.08.2025 से 09.09.2025 तक (18 सेवा) प्रतिदिन रत्नागिरी से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 13.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव: दादर, ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, वीर, करंजडी, खेड़, चिपलूण, कामथे , सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड।

संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन।

4) लोकमान्य तिलक टर्मिनस – सावंतवाड़ी रोड – लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक विशेष (36 सेवाएँ)

01167 विशेष दिनांक 22.08.2025 से 08.09.2025 तक (18 सेवा ) प्रतिदिन 21.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।

01168 विशेष दिनांक 23.08.2025 से 09.09.2025 तक (18 सेवा ) प्रतिदिन 11.35 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ और ज़राप।

संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन।

5) लोकमान्य तिलक टर्मिनस – सावंतवाड़ी रोड – लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक विशेष (36 सेवाएँ)

01171 विशेष दिनांक 22.08.2025 से 08.09.2025 तक प्रतिदिन 08.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी (18 सेवा ) और उसी दिन 21.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।

01172 विशेष गाड़ी दिनांक 22.08.2025 से 08.09.2025 तक (18 सेवा) प्रतिदिन 22.35 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ और जरप।

संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकेंड सीटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन।

6) लोकमान्य तिलक टर्मिनस – सावंतवाड़ी रोड – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष (6 सेवाएँ)

01129 साप्ताहिक विशेष दिनांक 26.08.2025, 02.09.2025 और 09.09.2025 को प्रत्येक मंगलवार को सुबह 08.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी (3 सेवा ) और उसी दिन 22.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।

01130 साप्ताहिक विशेष दिनांक 26.08.2025, 02.09.2025 और 09.09.2025 को प्रत्येक मंगलवार को रात 23.20 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी (3 सेवा) और अगले दिन सुबह 11.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा,मानगाँव, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और ज़राप।

संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन।

7) लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मडगाँव – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएँ)

01185 साप्ताहिक विशेष प्रत्येक बुधवार दिनांक 27.08.2025 और 03.09.2025 को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी (2 सेवा) और उसी दिन 14.30 बजे मडगाँव पहुँचेगी।

01186 साप्ताहिक विशेष दिनांक 27.08.2025 और 03.09.2025 (2 सेवा) को प्रत्येक बुधवार को मडगाँव से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, मदुरे, थिविम और करमाली।

संरचना: एक वातानुकूलित -प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलि -2टीयर, 5 वातानुकूलित -3टीयर, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 जेनरेटर कार, 2 सेकेंड सीटिंग सह गार्ड की ब्रेक वैन और 1 पेंट्री कार (लॉक स्थिति में)।

8) लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मडगाँव – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी साप्ताहिक विशेष (6 सेवाएँ)

01165 एसी साप्ताहिक विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार,दिनांक 26.08.2025, 02.09.2025 और 09.09.2025 (3 सेवा) को 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.30 बजे मडगाँव पहुँचेगी।

01166 एसी साप्ताहिक विशेष मडगाँव से प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 26.08.2025, 02.09.2025 और 09.09.2025 (3 सेवा) को 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगाँव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, मदुरे, थिविम और करमाली।

संरचना: एक वातानुकूलित -प्रथम श्रेणी, 3 वातानुकूलित -द्वितीय श्रेणी, 15 वातानुकूलित -तृतीय श्रेणी, दो जनरेटर कार और एक पेंट्री कार (लॉक की हुई स्थिति में)।

9) पुणे – रत्नागिरी – पुणे साप्ताहिक विशेष (6 सेवाएँ)

01447 साप्ताहिक विशेष दिनांक 23.08.2025, 30.08.2025 और 06.09.2025 (3 सेवा) को प्रत्येक शनिवार को 00:25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:50 बजे रत्नागिरी पहुँचेगी।

01448 साप्ताहिक विशेष दिनांक 23.08.2025, 30.08.2025 और 06.09.2025 (3 सेवा) को प्रत्येक शनिवार को 17:50 बजे रत्नागिरी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे पुणे पहुँचेगी।

ठहराव: चिंचवड़, तळेगांव, लोनावळा, कल्याण, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, वीर, करंजडी, खेड़, चिपलूण, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड।

संरचना: 1 वातानुकूलित -2 टियर, 4 वातानुकूलित -3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन।

10) पुणे – रत्नागिरी – पुणे एसी साप्ताहिक विशेष (6 सेवाएँ)

01445 एसी साप्ताहिक विशेष दिनांक 26.08.2025, 02.09.2025 और 09.09.2025 (3 सेवा) को प्रत्येक मंगलवार को 00:25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:50 बजे रत्नागिरी पहुँचेगी।

01446 एसी साप्ताहिक विशेष दिनांक 26.08.2025, 02.09.2025 और 09.09.2025 (3 सेवा) को प्रत्येक मंगलवार को 17:50 बजे रत्नागिरी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे पुणे पहुँचेगी।

ठहराव: चिंचवड़, तळेगांव, लोणावळा, कल्याण, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, वीर, करंजडी, खेड़, चिपलूण, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड।

संरचना: 3 वातानुकूलित -2 टियर, 15 वातानुकूलित -3 टियर, 1 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार

11) दिवा – चिपलूण – दिवा मेमू दैनिक अनारक्षित विशेष (38 सेवाएँ)

01155 मेमू विशेष दिनांक 23.08.2025 से 10.09.2025 तक (19 सेवा) दिवा से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 14.00 बजे चिपलून पहुँचेगी।

01156 मेमू विशेष दिनांक 23.08.2025 से 10.09.2025 (19 सेवा) तक चिपलून से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.50 बजे दिवा पहुंचेगी।

ठहराव : निळजे, तळोजा पंचानन्द, कळमबोळी, पनवेल, सोमठाणे, रसायनी, आप्टा, जिते, हमरापुर, पेण, कासु, नागोठाणे, निधि, रोहा, कोलाड, इंदापुर, माणगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वामने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलंबनी बुद्रुक, खेड़ और अंजनी।

संरचना: 8 डिब्बा मेमू रेक

आरक्षण: आरक्षित गणपति विशेष ट्रेननों के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर दिनांक 24.07.2025 को शुरू होगी।

अनारक्षित डिब्बों की बुकिंग यूटीएस प्रणाली के माध्यम से की जा सकती है, जिसमें अनारक्षित स्थान के लिए सामान्य शुल्क सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के समान ही लागू होगा।

इन विशेष ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।


दिनांक: 18 जुलाई, 2025
पीआर संख्या: 2025/07/22
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मुख्यालय, मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई द्वारा जारी की गई है।

पश्चिम रेलवे :

प. रे. प्रेस विज्ञप्ति क्र. 2025/07 मुंबई, 18 जुलाई, 2025

पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए
चलाएगी पाँच गणपति स्‍पेशल ट्रेनें

गणपति महोत्सव 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-ठोकुर, मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड, बांद्रा टर्मिनस-रत्नागिरी, वडोदरा-रत्नागिरी और विश्वामित्री-रत्नागिरी स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 09011/09012 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर (साप्ताहिक) स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर स्पेशल मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:50 बजे ठोकुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 अगस्त और 2 सितंबर, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09012 ठोकुर – मुंबई सेंट्रल स्पेशल बुधवार को ठोकुर से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:15 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 27 अगस्त और 3 सितंबर 2025 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जं., कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुरुडेश्वर, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंडापुरा, उडुपी मुल्की और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

  1. ट्रेन संख्या 09019/09020 मुंबई सेंट्रल–सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) [20 फेरे]

ट्रेन संख्या 09019 मुंबई सेंट्रल – सावंतवाड़ी रोड स्पेशल सप्ताह में 4 दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02:30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अगस्त से 7 सितंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09020 सावंतवाड़ी रोड – मुंबई सेंट्रल स्पेशल सप्ताह में 4 दिन यानी रविवार, सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन सावंतवाड़ी से 04:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 23 अगस्त से 8 सितंबर, 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और जराप स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

  1. ट्रेन संख्या 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस – रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन [6 फेरे] ट्रेन संख्या 09015 बांद्रा टर्मिनस – रत्नागिरी स्पेशल गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 14:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:30 बजे रत्नागिरी पहुँचेगी। यह ट्रेन 21 अगस्त से 04 सितंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09016 रत्नागिरी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार को रत्नागिरी से 01:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अगस्त से 5 सितंबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में सेकेंड क्‍लास सीटिंग और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

  1. ट्रेन संख्या 09114/09113 वडोदरा – रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09114 वडोदरा-रत्नागिरी स्पेशल मंगलवार को वडोदरा से 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:30 बजे रत्नागिरी पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 अगस्त और 2 सितंबर, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09113 रत्नागिरी-वडोदरा स्पेशल बुधवार को रत्नागिरी से 01:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:30 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 27 अगस्त और 3 सितंबर, 2025 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी फर्स्‍ट क्‍लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3-टियर इकॉनमी, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

  1. ट्रेन संख्‍या 09110/09109 विश्वामित्री – रत्नागिरी (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल [10 फेरे]

ट्रेन संख्या 09110 विश्वामित्री – रत्नागिरी स्पेशल बुधवार और शनिवार को विश्वामित्री से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:30 बजे रत्नागिरी पहुँचेगी। यह ट्रेन 23 अगस्त से 6 सितंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09109 रत्नागिरी – विश्वामित्री स्पेशल रविवार और गुरुवार को रत्नागिरी से 01:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:30 बजे विश्वामित्री पहुँचेगी। यह ट्रेन 24 अगस्त से 7 सितंबर, 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, दहानु रोड, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगाँव, वीर, करंजाड़ी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड एवं संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09011, 09019, 09015, 09114 एवं 09110 की बुकिंग 23 जुलाई, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। ********

Leave a comment