29 दिसम्बर 2025, सोमवार, पौष, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082
रेल विभाग के ऑनलाइन अनारक्षित टिकट ऍप UTS को रेल विभाग लगभग बन्द करने के कगार पर है। नए पंजीकरण अब बन्द किए जा चुके है। साथ ही मेन्यू में मासिक, त्रिमासिक सीज़न टिकट बनवाने का पर्याय स्थायी रूप से बन्द किया गया है। जिनके सीज़न टिकट ऍप पर मौजूद है, उनके लिए ‘शो टिकट’ के पर्याय में टिकट को ट्रान्सफर करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
UTS ऍप खोलते ही उपभोक्ता को ‘रेल वन’ ऍप पर जाने की सलाह दी जाती है। यूँ समझिए की अब अनारक्षित टिकट, सीज़न पास, प्लेटफार्म टिकट इत्यादि कार्य ‘रेल वन’ ऍप के जरिए ही किए जाएंगे। हालाँकि पहले से पंजीकरण किए हुए उपभोक्ताओंको अभी भी UTS ऍप का उपयोग अपने अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट बनाने के लिए करते आएगा।

कुल मिलाकर तय है, ‘रेल वन’ सुपर ऍप के आने से UTS का औचित्य लगभग समाप्त हो चुका है। ‘रेल वन’ ऍप के जरिए आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफॉर्म और सीज़न टिकट निकाले जा सकते है। ऐसे में UTS ऍप पर नए पंजीकरण रद्द करना यह ऍप बन्द करने की दिशा में उठाया गया कदम लगता है, जो सही भी है। केवल जिन यात्रिओंको सीज़न पास UTS पर मौजूद है, लगता है की शायद तब तक ही यह ऍप बना रहेगा।
