Uncategorised

वन्देभारत स्लिपर की किराया तालिका

10 जनवरी 2026, शनिवार, पौष, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082

देश की पहली और बहुचर्चित ‘वन्देभारत स्लिपर’ गाड़ी के शुरू किए जाने की घोषणा हो चुकी है। यह गाड़ी कामाख्या से हावड़ा के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारम्भ दिनांक 17 जनवरी को करने जा रहे है।

चूँकि गाड़ी के शुभारंभ में अब ज्यादा अवधि नही रहा है, अतः सारी औपचारिकताए सम्पन्न की जा रही है। आज इस गाड़ी की किराया तालिका एवं नियमावली जारी हुई है। आइए समझते है,

वन्देभारत स्लिपर यह पूर्णतः वातानुकूलित एवं आरक्षित गाड़ी रहेंगी। इसकी कोच संरचना में, वातानुकूलित श्रेणी के प्रथम वर्ग, टू टियर एवं थ्री टियर शयनयान कोच लगाए जाएंगे।

यहाँपर मूलभूत (बेसिक) किरायोंकी सूची हम देने जा रहे। मूलभूत किरायोंपर मान्य GST (5%) और अन्य चार्जेस लागू रहेंगे। राउंडिंग ऑफ भी पूर्वाधारित नियमोंके अनुसार जारी रहेंगा।

वन्देभारत स्लिपर किरायोंके लिए न्यूनतम अंतर 400 किलोमीटर का रहेगा।

इस गाड़ी में केवल कन्फर्म टिकट ही आवंटित किए जाएंगे, जिसमे RAC या प्रतिक्षासूची या पार्षली कन्फ़र्म टिकट नही दिए जाएंगे।

साथ ही कोई तत्काल/प्रीमियम तत्काल जैसे कोटे नही रखे जाएंगे। सभी उपलब्ध शायिकाए बुकिंग के पहले दिन से (ARP)उपलब्ध करा दी जाएंगी।

वन्देभारत स्लिपर में साधारण (जनरल) कोटे के अलावा केवल महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं ड्यूटी पास कोटा ही रखे जाएंगे।

जो पूर्ण किराया देय हो केवल ऐसे ही पास, वारण्ट या कोई अन्य प्रकार के कागजात इस गाड़ी के टिकट खरीदने योग्य माने जाएंगे।

राजधानी श्रेणी की गाड़ियोंमे मान्य कर्मचारी ड्यूटी पास इस गाड़ी में भी मान्य रहेंगी।

इस गाड़ी में किसी भी रियायती टिकट / पासेस जो किरायोंकी प्रतिपूर्ति नही करती, को मान्यता नही रहेगी।

बच्चोंके किराए यथावत नियमानुसार रहेंगे।

टिकट रद्दीकरण सुचारू हो इस लिए रेल विभाग डिजिटल भुगतान का आग्रह करता है।

60 या उससे आगे की उम्र के पुरुष, 45 या उससे आगे की उम्र की महिला, सहयात्री बच्चा हो, जिसके लिए अलग से बर्थ लेने की जरूरत न हो ऐसे यात्रिओंको, लोअर बर्थ के लिए प्राधान्य दिया जाएगा।

वन्देभारत स्लिपर के मूलभूत किराए

Uncategorised

नई गाड़ियाँ : हावड़ा से दिल्ली एवं बनारस के लिए चलेंगी अमृतभारत

10 जनवरी 2026, शनिवार, पौष, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082

दस नई सेवाओंके गुलदस्ते से यह आखरी दो गाड़ियोंकी सूचना भी आ गई है।

13065/66 हावड़ा आनंदविहार टर्मिनस हावड़ा साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस

13065 अमृतभारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से रात 23:10 को रवाना हो कर शनिवार प्रातः 2:50 को आनंदविहार टर्मिनस पहुँचेंगी। वापसी में 13066 अमृतभारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को सुबह 5:15 को रवाना होकर रविवार सुबह 10:50 को हावड़ा पहुँचेंगी।

कोच संरचना : यह अमृतभारत एक्सप्रेस का 20 कोच का रैक रहेगा, जिसमे स्लिपर एवं द्वितीय साधारण कोच रहेंगे।

स्टोपेजेस : हावड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान, बन्देल, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भबुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमोह, धनबाद, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, महाराजा बिजली पासी (निहालगढ़), लखनऊ, शाहजहांपुर, बरैली, मोरादाबाद, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद, आनंदविहार टर्मिनस

22588/87 बनारस सियालदह बनारस त्रिसाप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस

22588 अमृतभारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को बनारस से रात 22:10 को रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:55 को सियालदह पहुँचेंगी। वापसी में 22587 अमृतभारत एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को सियालदह से शाम 19:30 को रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:20 को बनारस पहुँचेंगी।

कोच संरचना : यह अमृतभारत एक्सप्रेस का 16 कोच का रैक रहेगा, जिसमे स्लिपर एवं द्वितीय साधारण कोच रहेंगे।

स्टोपेजेस : बनारस, वाराणसी जंक्शन, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, जसडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर, सियालदह

Uncategorised

और दो नई एक्सप्रेस.. बेंगलुरु बालुरघाट और बेंगलुरु राधिकापुर के बीच चलेगी

09 जनवरी 2026, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082

जारी हुई सूची के अनुसार बची दो एक्सप्रेस की सूचना भी आ गई है।

16523/24 सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु बालुरघाट सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस

16523 एक्सप्रेस, सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु से प्रत्येक बुधवार को सुबह 10:15 को रवाना हो कर शुक्रवार को सुबह 4:15 पर बालुरघाट पहुँचेंगी। वापसी में 16524 एक्सप्रेस, बालुरघाट से प्रत्येक शनिवार को सुबह 5:15 पर रवाना होकर गुरुवार सुबह 03:00 बजे सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु, कृष्णराजापुरम, बांगारपेट, कुप्पम, जोलारपेट्टी, काटपाडी, अराकोणम, पैरामबुर, नायुडुपेट्टा, नेल्लोर, ओंगल, चिराला, तेनाली,  विजयवाड़ा, इलुरु, राजामुंदरी, सामलकोट, अनकापल्ली, दुव्वाड़ा, पेडूराती, कोट्टावलासा, विजियानगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रम्हपुर, बालुगाव, खुर्दा रोड, भुबनेश्वर, कटक, जाजपुर क्योंझर रोड, भद्रख, बालासोर, खड़गपुर, अण्डल, दानकुनी, बर्द्धमान, बोलपुर, रामपुरहाट, मालदा टाउन, एकलाखी, बुनियादपुर, गंगारामपुर, बालुरघाट

16223/24 सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु राधिकापुर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस

स्टोपेजेस : सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु, कृष्णराजापुरम, बांगारपेट, कुप्पम, जोलारपेट्टी, काटपाडी, अराकोणम, पैरामबुर, सल्लुरूपेट्टा, नायुडुपेट्टा, नेल्लोर, ओंगल, बपटाला, तेनाली, न्यु गुंटूर, विजयवाड़ा, इलुरु, ताड़ेपल्ली गुडुम, राजामुंदरी, सामलकोट, अनकापल्ली, दुव्वाड़ा, पेडूराती, कोट्टावलासा, विजियानगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रम्हपुर, बालुगाव, खुर्दा रोड, भुबनेश्वर, कटक, जाजपुर क्योंझर रोड, भद्रख, बालासोर, खड़गपुर, अण्डल, दानकुनी, बर्द्धमान, बोलपुर, रामपुरहाट, न्यु फराक्का, मालदा टाउन, हरिश्चंद्रपुर, बारसोई, रानीगंज, कालियागंज, राधिकापुर

उपरोक्त दोनों गाड़ियोंकी कोच संरचना घोषित नही की गई है। केवल LHB रैक रहेंगे।

Uncategorised

देश की पहली वन्देभारत स्लिपर की समयसारणी

09 जनवरी 2026, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082

27576/75 कामाख्या हावड़ा कामाख्या वन्देभारत स्लिपर सप्ताह में छह दिवसीय

27576 वन्देभारत स्लिपर कामाख्या से प्रत्येक बुधवार को छोड़कर, सप्ताह में छह दिन, शाम 18:15 को रवाना होगी और सुबह 8:15 पर हावड़ा पहुँचेंगी। वापसी में 27575 वन्देभारत स्लिपर हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर, सप्ताह में छह दिन, शाम 18:20 को रवाना होगी और सुबह 8:20 पर कामाख्या पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : कामाख्या, रंगिया, न्यु बोंगाईगांव, न्यु अलीपुरद्वार, न्यु कूचबिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यु जलपाईगुड़ी, आलुबाड़ी रोड, मालदा टाउन, न्यु फरक्का, अजीमगंज, कटवा, नबाद्विपधाम, बन्देल, हावड़ा

कोच संरचना : फिलहाल किस तरह की संरचना रहेगी यह बताया नही गया है, मगर जहाँतक 01 वातानुकूलित प्रथम, 04 वातानुकूलित टू टियर एवं 11 वातानुकूलित थ्री टियर रहने की चर्चाएं है।

इस प्रीमियम गाड़ी के किरायों की भी विशेष चर्चा है। कहा जाता है, सेवा के अनुसार किराए काफी तर्कसंगत रखे जाएंगे।

Uncategorised

लीजिए, एक और.. पनवेल अलीपुरद्वार के बीच नई अमृतभारत एक्सप्रेस

09 जनवरी 2026, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082

11031/32 पनवेल अलीपुरद्वार पनवेल साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस

11031 अमृतभारत एक्सप्रेस पनवेल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:50 को रवाना होकर बुधवार को दोपहर 13:50 पर अलीपुरद्वार पहुँचेंगी। वापसी में 11032 अमृतभारत एक्सप्रेस अलीपुरद्वार से प्रत्येक गुरुवार को प्रातः 4:45 को रवाना होकर शनिवार को सुबह 5:30 को पनवेल पहुँचेंगी।

कोच संरचना : 08 स्लिपर, 11 द्वितीय साधारण जनरल, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआर कुल 22 अमृतभारत LHB कोच

स्टोपेजेस : पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, बरगढ़, प्रयागराज छिंवकी, मेजा रोड, मिर्जापुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनापुर रोड, खगड़िया, मानसी, नौगाछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, आलुबाड़ी रोड, न्यु जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, बिन्नागुड़ी, हासीमारा, अलीपुरद्वार