Uncategorised

चंडीगढ़ गरीबरथ में लगेंगे वातानुकूल इकोनॉमी कोच

09 जुलाई 2024, मंगलवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, तृतीया/चतुर्थी, विक्रम संवत 2081

देशभर में परिचालित गरीबरथ एक्सप्रेस गाड़ी के रैक एक एक कर के बदले जा रहे। पुराने साइड मिडल बर्थ के कोच हटाकर उनकी जगह वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी के कोच लगाए जा रहे है।

इसी कड़ी में 12983/84 अजमेर चंडीगढ़ अजमेर त्रिसाप्ताहिक गरीबरथ रैक को बदला जा रहा है। बदला हुवा रैक अजमेर से दिनांक 14 जुलाई 2024 से और चंडीगढ़ से 15 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगा।

Photo courtesy : http://www.indiarailinfo.com

नए अत्याधुनिक कोचों के इस रैक के पुराने 14 कोचों की जगह बढाकर 15 कोच लगाए जाएंगे। इससे 80 ज्यादा शयिका, बर्थस का फायदा यात्रिओंको होगा।

पुराने कोचों की जगह वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच लग रहे है, मगर किराया अभी भी गरीब रथ श्रेणी का ही लगेगा। उसमे कोई बदलाव नही किया गया है।

Uncategorised

गरीब रथ के पुराने कोच, नए LHB वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच में बदलना शुरू!

04 अप्रैल 2024, गुरुवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

Photo courtesy : indiarailinfo.com

हाल ही में गरीब रथ सम्बन्धित पोस्ट हमारे ब्लॉग पर आई थी, जिसमे पुराने मिडल बर्थ वाले कोच बदले जाने की खबर थी। ज्ञात रहें, इस बदलाव की शुरुआत उत्तर रेलवे द्वारा संचालित गरीब रथ गाड़ियोंसे होनी थी। जिसे इस माह से लागू कर दिया गया है और जिन कोच की ‘कोडल लाइफ’ अभी बाकी है, उन्हें अन्य क्षेत्रीय रेल द्वारा संचालित गरीब रथ गाड़ियोंके लिए भेज दिया गया है। जैसे जैसे वातानुकूल थ्री टियर इकोनोमी कोच उपलब्ध होंगे, अन्य गरीब रथ गाड़ियाँ भी इन्ही के तरह बदल जाएगी।

1: 12212/11 आनन्द विहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 10 अप्रैल एवं मुजफ्फरपुर से 12 अप्रैल को नए रैक से रवाना होगी।

2: 22410/09 आनन्द विहार टर्मिनस गया आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल एवं मुजफ्फरपुर से 14 अप्रैल को नए रैक से रवाना होगी।

3: 12436/35 आनन्द विहार टर्मिनस जयनगर आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल एवं मुजफ्फरपुर से 15 अप्रैल को नए रैक से रवाना होगी।

गौरतलब यह है, इन गाड़ियोंके किरायोंमें वातानुकूल थ्री टियर के इकोनॉमी कोच के ही सही मगर उसके कुछ महंगे किरायोंकी, वृद्धि का तड़का फिलहाल लगा हुवा दिखाई नही दे रहा है, अर्थात परिपत्रक में तो इसका कोई उल्लेख नही है।

Uncategorised

बड़ी खबर : गरीब रथ वातानुकूल गाड़ियोंके पुराने कोच, वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी में बदले जाएंगे।

14 मार्च 2024, गुरुवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

आज भारतीय रेल मुख्यालय द्वारा एक राहत भरी सूचना जारी की गई। वातानुकूलित गरीब रथ गाड़ियोंकी कोच संरचना में लगे, पुराने (साइड मिडल बर्थ वाले) ICF कोच बदल कर अब वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी के कोच लगाए जाएंगे। इन बदले कोचों से अब गरीब रथ के यात्रिओंका ‘साइड मिडल बर्थ’ वाली परेशानी से छुटकारा मिलने जा रहा है।

फोटो : indiarailinfo.com के सौजन्य से
गरीब रथ गाड़ी की ‘साइड मिडल बर्थ’☺️

दरअसल यह बदलाव इसलिए होने जा रहा है, ICF इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पेरंबूर ने गरीब रथ के कोच का निर्माण बन्द कर दिया है और गरीब रथ गाड़ियोंके पुराने होते जा रहे कोचों को अन्य कोई पर्याय नही रह गया है। चूँकि गरीब रथ गाड़ियाँ फिलहाल यथावत परिचालित करना है तो उनके पुराने ICF कोच जिनकी ‘कोडल लाइफ’ खत्म होने के कगार पर है और उन्हें अन्य कोच में बदलना जरूरी हो गया है। तब सामने वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच का ही विकल्प बेहतर था, जिसे अपनाया जा रहा है। आगे हम रेल प्रशासन के  उक्त परिपत्रक का सीधा अनुवाद दे रहे है,

“ICF गरीब रथ कोचों का उत्पादन बंद कर दिया गया है और इन्हें LHB AC 3 टियर इकोनॉमी क्लास (LWACCNE) कोचों से बदला जाना है। तदनुसार, चरणबद्ध तरीके से ICF गरीब रथ (WACCNH) कोचों को LWACCNE कोचों से बदलने का निर्णय लिया गया है: –

  1. उत्तर रेलवे के स्वामित्व वाले सभी नौ गरीब रथ रेकों को एलएचबी एसी-III इकोनॉमी क्लास (एलडब्ल्यूएसीसीएनई) कोचों से बदला जाना चाहिए। एनईआर और उपरे NWR से उत्तर रेलवे NR के गरीब रथ रेक के रूपांतरण के लिए वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोचों की संचलन योजना अनुबंध “ए” (संलग्न) में दर्शाई गई है।
  2. उत्तर रेलवे NR के गरीब रथ कोचों को वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोचों से बदलने पर, उत्तर रेलवे से जारी आईसीएफ गरीब रथ कोचों को अनुबंध “बी” (संलग्न) में दर्शाए अनुसार अन्य क्षेत्रीय रेलवे में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
  3. इन रेक की किराया संरचना गरीब रथ ट्रेनों के वर्गीकरण के अनुसार जारी रहेगी।”
वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी के प्रत्येक 50 कोच पूर्वोत्तर रेलवे NER एवं उ प रेल्वे NWR से उत्तर रेलवे NR को भेजे जाएंगे।
उत्तर रेलवे NR के 174 पुराने गरीब रथ कोच 11 अन्य क्षेत्रीय रेलवे को भेजे जाएंगे।

कुल मिलाकर बात यह है, कोच बदलने की प्रक्रिया उत्तर रेलवे की गरीब रथ गाड़ियोंसे शुरू होगी और शनै शनै अन्य क्षेत्रीय रेलवे की सभी गरीब रथ गाड़ियोंमे लागू होगी।

यात्रीगण को सूचित कर रहे है, भले ही गरीब रथ के कोच वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी में बदले जाए मगर रेल प्रशासन ने गरीब रथ गाड़ियोंकी किराया श्रेणी को फिलहाल यथावत रखने का निर्णय लिया है।