09 जुलाई 2024, मंगलवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, तृतीया/चतुर्थी, विक्रम संवत 2081
देशभर में परिचालित गरीबरथ एक्सप्रेस गाड़ी के रैक एक एक कर के बदले जा रहे। पुराने साइड मिडल बर्थ के कोच हटाकर उनकी जगह वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी के कोच लगाए जा रहे है।

इसी कड़ी में 12983/84 अजमेर चंडीगढ़ अजमेर त्रिसाप्ताहिक गरीबरथ रैक को बदला जा रहा है। बदला हुवा रैक अजमेर से दिनांक 14 जुलाई 2024 से और चंडीगढ़ से 15 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगा।

नए अत्याधुनिक कोचों के इस रैक के पुराने 14 कोचों की जगह बढाकर 15 कोच लगाए जाएंगे। इससे 80 ज्यादा शयिका, बर्थस का फायदा यात्रिओंको होगा।
पुराने कोचों की जगह वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच लग रहे है, मगर किराया अभी भी गरीब रथ श्रेणी का ही लगेगा। उसमे कोई बदलाव नही किया गया है।






