Uncategorised

भुसावल मण्डल में परधाडे के पास 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की भयावह रेल दुर्घटना

21 जनवरी 2025, मंगलवार, माघ, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2081

भयावह दुर्घटना
आज दिनांक 22/01/2025 को दोपहर करीबन 16:00 बजे जलगाँव – पाचोरा के बीच परधाडे रेलवे स्टेशन के पास, 12533 लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस बैठे हुए यात्री यह सोचकर चलती ट्रेन से कूद गए कि उन की गाड़ीमें आग लग गई है। यह लोग सामने के ट्रैक से आ रही 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस के नीचे कट गए।
5 से 7 लोगोंके हताहत होने की ख़बर है।

दरअसल लखनऊ मुम्बई पुष्पक एक्सप्रेस में कुछ मनचलों ने गाड़ी में भीषण आग लग गई है, ऐसे चिल्लाना शुरू किया। इससे गाड़ी में बैठे हुए यात्री घबरा गए और चलती गाड़ी से कूदना शुरू हो गए। सामने के पटरी से 12627 डाउन बंगलुरू नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस बड़ी तेजी से भुसावल की ओर आ रही थी। इसके चपेट में पुष्पक से कूदे हुए यात्री आ गए और कई लोग ज़ख्मी हुए। इनमें से करीबन 5 से 7 यात्रिओंकी जगह पर ही मृत्यु होने की चर्चा है।

इस मामले में अभी अधिकृत सूचना की प्रतीक्षा है।

(चेतावनी : कुछ दृश्य प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त हुए है। निवेदन है, इन दृश्यों से आम जन विचलित हो सकते है।)

Horrible accident
Today on 22/01/2025 at around 16:00 pm, near Pardhade railway station between Jalgaon – Pachora, passengers sitting in 12533 Lucknow Mumbai Pushpak Express jumped from the moving train thinking that their car has caught fire. These people were run over by 12627 Karnataka Express coming from the opposite track.

5 to 7 people are reported to be injured.

हेल्पलाइन नम्बर्स :