Uncategorised

शेगाव स्टेशन को तीन जोड़ी गाड़ियोंका स्टापेजेस मिला; महाराष्ट्र अब जलम्ब में रुकेगी

23 मार्च  2023, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल CR, भुसावल मण्डल के शेगाँव स्टेशन को 3 जोड़ी गाड़ियोंके स्टोपेज की बड़ी अच्छी सौगात मिली है। हालाँकि इन अस्थायी, छह महीनेवाले परीक्षण ठहरावोंको स्थायी स्टोपेजेस में बदलने जितना यात्रिओंका आवागमन शेगाँव स्टेशन पर सहज है। आइए वह 3 जोड़ी गाड़ियाँ देखते है,

1: 22141/42 नागपुर पुणे नागपुर वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 31 मार्च से रुकना शुरू हो जाएगी।

2: 12421 नान्देड़ अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 28 औऱ 12422 अमृतसर नान्देड़ साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 29 मार्च से रुकना शुरू हो जाएगी।

3: 12751 नान्देड़ जम्मूतवी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 31 मार्च से और 12752 जम्मूतवी नान्देड़ साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 27 मार्च से रुकना शुरू करेगी।

11039/40 गोंदिया कोल्हापुर गोंदिया प्रतिदिन महाराष्ट्र एक्सप्रेस दिनांक 27/28 मार्च से जलम्ब स्टेशनपर रुकना शुरू कर देगी।

यात्रीगण से निवेदन है, इन स्टोपेजेस का अपनी रेल यात्रा में उपयोग ले।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s