Uncategorised

बड़ी खबर : हैदराबाद – सोलापुर के बीच प्रतिदिन इण्टरसिटी विशेष

23 अप्रैल 2023, रविवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

रेल प्रशासन एक अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ रही है। हम पहले से कहते आये है, रेल्वेने कम अन्तर की डेमू, मेमू एवं इण्टरसिटी गाड़ियोंपर प्राधान्य पूर्वक काम करना होगा। जिस कदर लम्बी दूरी की गाड़ियोंसे ग़ैरवातानुकूल कोचेस कम किये जा रहे, साथ ही स्टापेजेस भी रद्द करने का सिलसिला चला था ऐसे मे छोटी, कम अन्तर की इण्टरसिटी गाड़ियाँ चले यह आवश्यक भी हो जाता है।

07003/04 हैदराबाद – सोलापुर – हैदराबाद प्रतिदिन इण्टरसिटी विशेष दिनांक 24 अप्रैल से 14 मई तक चलाई जाएगी। गाड़ी की संरचना में 01 वातानुकूल कुर्सी यान, 11 द्वितीय श्रेणी साधारण (जनरल) और 02 एसएलआर कोच रहेंगे।

आशा करते है, यह गाड़ी सीमित अवधितक न रहकर सदा के लिए नियमित हो जाये।

Leave a comment