Uncategorised

दपुमरे SECR मुम्बई – नागपुर – हावडा रेल लाइन छह दिन रहेंगी बाधित; कई यात्री गाड़ियाँ रद्द/आँशिक रद्द/ परावर्तित और नियमित कर चलाई जाएंगी।

03 मई 2023, बुधवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

दपुमरे SECR मुम्बई – नागपुर – हावडा रेल लाइन के रायपुर मण्डल में, रायपुर जंक्शन – रायपुर R – V ब्लॉक हट खण्ड पर तीसरी रेल लाइन के तकनीकी कार्य हेतु मार्ग से गुजरने वाली कई यात्री गाड़ियाँ दिनांक 04 मई से 10 मई अर्थात छह दिन तक बाधित रहनेवाली है। उक्त रेल मार्ग से यात्रा का नियोजन करनेवाले यात्रिओंसे निवेदन है, कृपया निम्नलिखित परिपत्रक देखकर अपनी यात्रा का नियोजन करें।

Leave a comment