24 जून 2023, शनिवार, आषाढ, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

1: 01171/72 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – सावंतवाड़ी – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन विशेष
परिचालन की अवधि : दोनों दिशाओं से 13 सितम्बर 2023 से 02 अक्तूबर 2023 तक प्रतिदिन चलेंगी।
कोच संरचना : 18 स्लिपर, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन कुल 20 कोच


2: 01067/68 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – कुडाळ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष
परिचालन की अवधि : 01067 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 13, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28 सितम्बर, 01 और 02 अक्तूबर। वापसी में 01068 कुडाळ से दिनांक 15, 16, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 30 सितम्बर, 03 एवं 04 अक्तूबर 2023 तक चलेंगी।
कोच संरचना : 10 स्लिपर, 05 द्वितीय साधारण, 01 वातानुकूल टू टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 02 एसएलआर कुल 20 कोच

3: 01069 पुणे – करमाळी / 01070 कुडाळ – पुणे साप्ताहिक विशेष
परिचालन की अवधि : 01069 पुणे से दिनांक 15, 22 एवं 29 सितम्बर, शुक्रवार को रवाना होंगी। वापसी में 01070 कुडाळ से दिनांक 17, 24 सितम्बर एवं 01अक्टूबर, रविवार को चलेंगी।
कोच संरचना : 11 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 वातानुकूल टू टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर, 02 एसएलआर कुल 22 कोच


4: 01087 करमाळी – पनवेल / 01088 पनवेल – कुडाळ साप्ताहिक विशेष
परिचालन की अवधि : 01087 करमाळी से दिनांक 16, 23 एवं 30 सितम्बर, शनिवार को रवाना होंगी। वापसी में 01088 पनवेल से दिनांक 17, 24 सितम्बर एवं 01अक्टूबर, रविवार को चलेंगी।
कोच संरचना : 11 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 वातानुकूल टू टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर, 02 एसएलआर कुल 22 कोच


5: 01153/54 दिवा जंक्शन – रत्नागिरी – दिवा जंक्शन प्रतिदिन विशेष
परिचालन की अवधि : दोनों दिशाओं से 13 सितम्बर 2023 से 02 अक्तूबर 2023 तक प्रतिदिन चलेंगी।
गाड़ी संरचना : 12 कोच की मेमू

6: 01151/52 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – मडगांव – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन विशेष
परिचालन की अवधि : दोनों दिशाओं से 13 सितम्बर 2023 से 02 अक्तूबर 2023 तक प्रतिदिन चलेंगी।
कोच संरचना : 18 स्लिपर, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन कुल 20 कोच


सभी गाड़ियोंके अग्रिम आरक्षण, विशेष किराया श्रेणी में, दिनांक 27 जून से खुलने वाली है।
