28 जून 2023, बुधवार, आषाढ, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080
अभी भुसावल से खंडवा, इटारसी, जबलपुर की ओर आने जाने वाली सभी यात्री गाड़ियाँ रोकी गयी है। भुसावल से अन्य मार्ग पर परावर्तित की जाने की बात सुनने में आ रही है।
दानापुर पुणे, बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस सहित कई ट्रेनें जबलपुर से कटनी बीना,भोपाल होकर इटारसी आयेगी और इटारसी से आगे अपने नियमित मार्ग से आगे बढ़ेगी।
दरअसल करेली – नरसिंगपुर के बीच रेवा नदी का रेलवे पुल के आसपास बाढ़ के चलते जमीन धंसने की खबरें है। एहतियातन गाड़ियोंको इस मार्ग से नही चलाया जाएगा।



