Uncategorised

और नई गाड़ियाँ…. नए विस्तार …. नए स्टोपेजेस ….

18 अगस्त 2023, शुक्रवार, निज श्रावण, शुक्ल पक्ष, द्वितिया, विक्रम संवत 2080

अभी रेल प्रशासन में यह दौर चल रहा है, मन मांगी मुरादें पूरी हुई जा रही है। स्टोपेजेस की रोज नई सूची जारी हो रही है। यूँ तो रेल टाइमटेबल कमिटी IRTTC की 2023 की बैठक भी सम्पन्न हो गयी मगर यात्री मांगों की पुरानी फेहरिस्त निकाल, ढूंढ कर नई गाड़ियाँ घोषित की जा रही है। विस्तार किये जा रहे है। चलिए, आज देखते है क्या कुछ मिल रहा है रेल यात्रिओंको,

22129/30 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक तुलसी एक्सप्रेस 27/28 अगस्त से प्रयागराज से आगे अयोध्या कैंट तक विस्तारित की जा रही है।

16361/62 एर्नाकुलम से वेलांकिणी के बीच नई द्विसाप्ताहिक रेल सेवा

तिरुपति कोल्लम तिरुपति के बीच नई द्विसाप्ताहिक रेल सेवा

16791/92 पालक्कड़ तिरुनेलवेली पालक्कड़ पालारुवी एक्सप्रेस का तूतीकोरिन तक विस्तार

नए स्टोपेजेस :

22894/93 हावड़ा साईं नगर शिर्डी हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 17005/06 हैदराबाद रक्सौल हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 13426/25 सूरत मालड़ा टाउन सुरत साप्ताहिक एक्सप्रेस का रायगढ स्टेशन पर तुरन्त प्रभाव से ठहराव।

12950/49 सांतरागाछी पोरबन्दर सांतरागाछी साप्ताहिक कवि गुरु एक्सप्रेस का सुरेन्द्र नगर स्टेशन पर तुरन्त प्रभाव से ठहराव।

22643/44 एर्नाकुलम पटना एर्नाकुलम द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का जामताड़ा स्टेशन पर तुरन्त प्रभाव से ठहराव।

और दक्षिण रेल्वेके निम्नलिखित 11 जोड़ी गाड़ियोंको दिए गए नए स्टोपेजेस और उनकी समयसारणी :

Leave a comment