Uncategorised

दिल्ली की रेल यात्रा का नियोजन है, तो कृपया यह सूचनाएं समझ लीजिए।

2 सितम्बर 2023, शनिवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2080

देश की राजधानी दिल्ली में G-20 समूह की बैठक होने जा रही है। इसके चलते दिल्ली में दिनांक 09 सितम्बर से 12 सितम्बर तक बहुत सी यातायात सूचनाएं जारी की गई है, उसी के अंतर्गत, रेल विभाग ने दिनांक 08 से 11 सितम्बर तक, दिल्ली एवं नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचने वाली, निकलने वाली 40 गाड़ियाँ रद्द, 12 गाड़ियोंका टर्मिनल स्टेशन चेंज, 3 गाड़ियोंका मार्च परिवर्तन और 70 गाड़ियोंको दिल्ली के उपनगरीय स्टेशनोंपर ठहराव देने की सूचना जारी की है।

निम्नलिखित 40 गाड़ियाँ सम्पूर्ण रद्द रहेंगी :

निम्नलिखित 12 गाड़ियोंका टर्मिनल स्टेशन बदला जा रहा है, दिल्ली से आगे चलनेवाली 4 गाड़ियाँ एवं अन्य 3 गाड़ियाँ जो दिल्ली सफदरजंग स्टेशन होकर चलती है, परावर्तित मार्ग से चलेंगी।

निम्नलिखित 70 गाड़ियोंको दिनांक 09, 10 को, दिल्ली क्षेत्र में नियमित ठहरावों के अतिरिक्त, उपनगरीय स्टेशनोंपर भी अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है, ताकि उक्त तिथियोंको दिल्ली एवं नई दिल्ली स्टेशनोंपर यात्री संख्या का ज्यादा दबाव न हो।

अतिरिक्त ठहराव वाले स्टेशन्स : BHD – बदली, FDB – फरीदाबाद, NZM – हजरत निजामुद्दीन, GZB – गाजियाबाद, SBB – साहिबाबाद, ANVT – आनंदविहार टर्मिनस, DSA – दिल्ली शाहदरा, OKA – ओखला, PTNR – पटेल नगर

यात्रीगण, परिपत्रक में तिथियोंपर अवश्य ध्यान देकर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।

Leave a comment