Uncategorised

रेल राज्य मंत्री दानवे बोले, और भुसावल पहुंची 19105 उधना पालधी मेमू!

16 सितम्बर 2023, शनिवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

‘दिनांक 15 सितम्बर को रेल राज्य मन्त्री रावसाहेब दानवे दोंडाइचे स्टेशन से 19105 उधना पालधी मेमू को भुसावल तक विस्तारित कर हरी झंडी दिखाएंगे’ ऐसी खबर सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के आम जनता तक पहुंच चुकी थी। इधर स्थानीय रेल प्रशासन इस विस्तार के बारे में बिल्कुल बेखबर था। पूछे जाने पर भी मुख्यालय से कोई सूचना अब तक प्राप्त नही हुई है, ऐसे उत्तर दिए जा रहे थे। यह भी ठीक था, क्योंकि वाकई में रेल प्रशासन द्वारा कहीं कोई सूचना जारी नहीं की गई थी। न ही पश्चिम रेल द्वारा और न ही मध्य रेल द्वारा।

शाम होते होते प रे का एक सर्क्युलर जारी हुवा, और 19105 उधना पालधी मेमू आखिरकार भुसावल पहुंची। गौरतलब यह है, जानकार कहते है, इस गाड़ी के शुरू करने के प्रस्ताव में भी इसे उधना भुसावल उधना ऐसे ही चलाने की योजना थी, मगर भुसावल मण्डल ने जगह की कमी, जलगाँव क्रॉसिंग की समस्या बताकर गाड़ी भुसावल तक लाने में असमर्थता दर्शाई थी। खैर, माननीय रेल राज्यमंत्री जी का दबाव था या और कुछ, मेमू 19105/06 गाड़ी आननफानन में भुसावल तक विस्तारित हो गयी है। अब क्षेत्र की जनता चाहती है, दानवे जी इसी तरह पूर्वघोषित “17064/63 सिकन्दराबाद मनमाड़ सिकन्दराबाद अजन्ता एक्सप्रेस” के भुसावल विस्तार को भी अंज़ाम दे।

आप 19105/06 का परिपत्रक देखिए,

Leave a comment