Uncategorised

पुणे – कुरडुवाड़ी – हरंगुळ – पुणे के बीच प्रतिदिन विशेष

06 अक्तूबर 2023, शुक्रवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल CR की ओरसे यात्री सुविधा हेतु पुणे से हरंगुळ के बीच, प्रतिदिन सेवा शुरू की जा रही है।

01487/88 पुणे हरंगुळ पुणे विशेष एक्सप्रेस दिनांक 10 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन चलाई जायेगी।

गाड़ी की कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 01 वातानुकूल 2 टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर, 05 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण (जनरल), 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 15 कोच

गाड़ी के स्टापेजेस : पुणे से निकलने के बाद हड़पसर, उरली, केडगाव, दौंड जंक्शन, जेऊर, केम, कुरडुवाड़ी, बार्सी टाउन, उस्मानाबाद और हरंगुळ

यह गाड़ी 17630/29 नान्देड़ – पुणे – नान्देड़ एक्सप्रेस के रैक के खाली पड़े समय (लाय ओवर पीरियड) का रेल प्रशासन द्वारा सदुपयोग है। ध्यान रहे, आधुनिक LHB रैक का मेंटेनेंस अवधि लम्बा होता है अतः इस गाड़ी के लाय ओवर पीरियड में यह गाड़ी करीबन 655 किलोमीटर का पुणे से हरंगुळ का फेरा और कर लेगी।

Leave a comment