08 अक्तूबर 2023, रविवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080
17664 हुजुरसाहिब नान्देड़ तांदुर एवं 17663 तांदुर परभणी प्रतिदिन एक्सप्रेस का तांदुर से आगे यादगीर होकर रायचूर तक विस्तार किया जा रहा है। इस विस्तार में नान्देड़ से तांदुर और तांदुर से परभणी के बीच समयसारणी में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। विस्तारित भाग अर्थात तांदुर से रायचूर की समयसारणी प्रस्तुत है। उक्त विस्तार नान्देड़ से रायचूर JCO दिनांक 08 अक्तूबर और रायचूर से परभणी JCO दिनांक 09 अक्तूबर से लागू हो रहा है।


17014/13 हैदराबाद हड़पसर हैदराबाद त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस वाया लातूर रोड, कुरडुवाड़ी, दौंड जंक्शन का विस्तार काजीपेट तक किया जा रहा है।
17013 हड़पसर हैदराबाद त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 08 अक्तूबर, अगले दिन दिनांक 09 अक्तूबर को हैदराबाद पहुंच जाने के पश्चात सुबह 9:00 बजे उद्घाटन विशेष के तौर पर काजीपेट पहुँचेंगी और दिनांक 09 अक्तूबर से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को 17014 काजीपेट हड़पसर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस बन, नियमित रूपसे चलाई जाने लगेगी। वापसी में 17013 हड़पसर काजीपेट त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 10 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को हड़पसर से रवाना होगी।


यात्रीगण ज्ञात रहे, अब 17014/13 काजीपेट हड़पसर काजीपेट त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, दोनोंही दिशाओं में हैदराबाद स्टेशनपर नही जाएगी। हड़पसर से सिकन्दराबाद पहुंचकर आगे काजीपेट पहुंचेगी।
दरअसल और भी दो गाड़ियाँ है, जिनका मार्ग विस्तार किया जा रहा है।
19713/14 जयपुर काचेगुड़ा जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया इटारसी, नरखेड़, अकोला का करनूल सिटी तक विस्तार। 19714 करनूल सिटी जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 09 अक्तूबर से नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को करनूल सिटी से चलेगी। वहीं 19713 जयपुर करनूल सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस नियमित रूपसे JCO दिनांक 14 अक्तूबर प्रत्येक शनिवार से काचेगुड़ा से आगे करनूल सिटी तक चलना शुरू कर देंगी। उक्त गाड़ियोंमे दोनोंही दिशाओं में जयपुर से काचेगुड़ा तक कोई भी समय परिवर्तन नहीं है। विस्तारित भाग की समयसारणी निम्नलिखित है।

07893/94 निजामाबाद करीमनगर निजामाबाद प्रतिदिन सवारी विशेष का बोधन स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। यह विस्तार भी 09 अक्तूबर से लागू हो जाएगा।

