Uncategorised

“दिवाली धमाका”

19 अक्तूबर 2023, गुरुवार, आश्विन, शुद्ध पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल का ‘जनता दिवाली धमाका’ अमरावती – पुणे के बीच 4 फेरे और बड़नेरा से नासिक के बीच 14 फेरे अनारक्षित मेमू रैक के साथ किए जाएंगे। यज्ञपी गाड़ियोंका परिचालन मेमू रैक से होना है, द्वितीय श्रेणी जनरल श्रेणी है, मगर उक्त गाड़ियाँ TOD, ट्रेन ऑन डिमाण्ड श्रेणी की है, अर्थात किराया अतिरिक्त दर से रहेगा।

01209 अमरावती पुणे मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 05 से 19 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दोपहर 12:40 को चलेगी और अगले दिन प्रातः 02:45 को पुणे पहुंचेगी। वापसी में 01210 पुणे अमरावती मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 20 नवम्बर के बीच, प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 06:35 को पुणे से रवाना होगी और उसी दिन शाम 19:50 को अमरावती पहुचेंगी। समयसारणी निम्नलिखित है,

01211 बड़नेरा नासिक मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 19 नवम्बर के बीच प्रतिदिन सुबह 11:05 को बड़नेरा से चलेगी और उसी दिन शाम में 19:40 को नासिक रोड पहुंचेगी। वापसी में 01212 नासिक रोड बड़नेरा मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 19 नवम्बर के बीच, प्रतिदिन देर शाम 21:15 को पुणे से रवाना होगी और अगले दिन प्रातः 04:35 को बड़नेरा पहुचेंगी। समयसारणी निम्नलिखित है,

Leave a comment