21 अक्तूबर 2023, शनिवार, आश्विन, शुद्ध पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
पश्चिम रेल की ओर से बान्द्रा – वेरावळ के बीच नई साप्ताहिक सेवा शुरू की जा रही है। यह गाड़ी सूरत, अहमदाबाद, बोटाद, ढासा, खिजड़िया, जेतलसर होकर चलेगी। इस क्षेत्र के आमान परिवर्तन के बाद, मुम्बई से सीधे जुड़ने वाली यह वेरावळ- बनारस के बाद दूसरी गाड़ी है।
19203 बान्द्रा वेरावळ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्तूबर से प्रत्येक शनिवार को बान्द्रा से रवाना होगी।
19204 वेरावळ बान्द्रा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 अक्तूबर से प्रत्येक शुक्रवार को वेरावळ से रवाना होगी।
गाड़ी संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण जनरल, 02 एसएलआर कुल 23 कोच
स्टापेजेस : जूनागढ़, जेतलसर, वाडिया देविल, कुंकवाव, लुनिधार, चितल, खिजड़िया, लाठी, ढासा, ढोला, बोटाद, ढाँधुका, सरखेज, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, बोरीवली



इसी बोटाद, जेतलसर मार्ग से बीते माह सितम्बर में ही चली, 12945/46 वेरावळ – बनारस – वेरावळ एक्सप्रेस से इस गाड़ी की रैक लिंक की गई है।
