25 अक्तूबर 2023, बुधवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080
प्रधानमंत्री मोदी कल 26 अक्तूबर को शिर्डी हवाई अड्डे पर एक अतिरिक्त टर्मिनल का उद्धाटन करने शिर्डी पहुंच रहे है। शिर्डी देवस्थान में वातानुकूल दर्शन बारी, निलवंडे बांध की नवनिर्मित नहर और अन्य विविध प्रकल्पों का लोकार्पण करने जा रहे है। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, रेल विभाग के कुरडूवाड़ी – लातूर रोड विद्युतीकृत रेल लाइन, जलगाँव – भुसावल रेल की तीसरी, चौथी लाइन का लोकार्पण करेंगे।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी से खान्देश के यात्रिओंकी ओरसे हम निवेदन करते है, जलगाँव – भुसावल रेल खण्ड का चौपदरीकरण हो गया, जलगाँव में पाँच और भुसावल जंक्शन पर आठ प्लेटफार्म है मगर अभी भी इन दो शहरोंकी मुम्बई, पुणे, नागपुर से सम्पर्कता हेतु समुचित यात्री सेवाएं नही है, खासकर जलगाँव जिला मुख्यालय के यात्रिओंकी समर्पित (डेडिकेटेड) गाड़ी की बड़ी माँग रही है।
मुम्बई, पुणे एवं नागपुर के लिए बहुतें गाड़ियाँ इस खण्ड से गुजरती है, मगर किसी भी लम्बी दूरी से आनेवाली गाड़ियोंमे पग धरने तक की जगह स्थानीय यात्रिओंको नही मिलती। भुसावल – पुणे के बीच कल्याण होकर एक प्रतिदिन गाड़ी चलाई गई है, मगर इस गाड़ी का बीते वर्ष का इतिहास देखें तो यह गाड़ी चलने से ज्यादा रद्द ही की गई है। जो चलती भी है तो आये दिन इसे बन्द किए जाने की खबरें स्थानीय यात्रिओंको बैचेन कर देती है।
स्थानीय यात्रिओंका प्रधानमंत्री जी नम्र निवेदन है, कुछ लम्बी दूरी की गाड़ियोंको जलगाँव में ठहराव दिया जाए, अमरावती – पुणे के बीच कल्याण होकर एक प्रतिदिन एक्सप्रेस चलाई जाए, भुसावल – पुणे के बीच मनमाड़, दौंड होकर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए, भुसावल – नागपुर वाया इटारसी, बैतूल दादाधाम त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, भुसावल – नागपुर के बीच प्रतिदिन सवारी चलती थी उसे अविलम्ब पुनर्स्थापित किया जाए, भुसावल से सनावद के बीच ओंकारेश्वर मेमू एक्सप्रेस चलना चाहिए।
भुसावल – जलगाँव यह लगभग ट्विन सिटीज, जुड़वा शहर बन चुके है। जलगाँव जिला मुख्यालय है तो भुसावल रेल का विभागीय मुख्यालय है। कहने को 280 यात्री गाड़ियाँ भुसावल स्टेशन से गुजरती है, मगर यात्रिओंकी जरूरतें अधूरी सी है। आशा है, स्थानीय यात्रिओंकी गुहार आप तक पहुचेंगी।
