26 अक्तूबर 2023, गुरुवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080
1: 09075/76 मुम्बई सेंट्रल काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष
09075 मुम्बई सेंट्रल से दिनांक 08 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को काठगोदाम के लिए 11:00 बजे रवाना होगी और वापसी में 09076 काठगोदाम से दिनांक 09 से 30 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को 17:30 बजे मुम्बई सेंट्रल के लिए रवाना होगी। यह कुल चार फेरे होंगे।
कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 01 वातानुकूल टु टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 02 साधारण द्वितीय जनरल, 02 एसएलआर कुल 18 आई सी एफ कोच


2: 09097/98 बान्द्रा टर्मिनस जम्मूतवी बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक वातानुकूल सुपरफास्ट
09097 बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 12 से 26 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी के लिए 21:50 को रवाना होगी और वापसी में 09098 जम्मूतवी से दिनांक 14 से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार 23:20 को बान्द्रा टर्मिनस के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 11 वातानुकूल थ्री टियर, 06 वातानुकूल कुर्सी यान, 02 जनरेटर वैन कम लगेज कुल 19 कोच (12247/48 युवा एक्सप्रेस के रैक से संचालित)


3: 09117/18 सूरत सूबेदारगंज सूरत साप्ताहिक विशेष
09117 सूरत से दिनांक 03 से 24 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 6:00 बजे सूबेदारगंज के लिए रवाना होगी और वापसी में 09118 दिनांक 04 से 25 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार 19:25 को सूबेदारगंज से सूरत के लिए रवाना की जाएगी। कुल चार फेरे रहेंगे।
कोच संरचना : 12 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 01 एसएलआर और 01 जनरेटर वैन कुल 22 कोच


4: 09045/46 उधना पटना उधना साप्ताहिक विशेष
09045 उधना से दिनांक 03 से 24 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 8:35 बजे पटना के लिए रवाना होगी और वापसी में 09046 दिनांक 04 से 25 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार 13:05 को पटना से उधना के लिए रवाना की जाएगी। कुल चार फेरे रहेंगे।

यात्रीगण, उपरोक्त सभी विशेष गाड़ियाँ अतिरिक्त किराया दर के साथ चलाई जा रही है।
