Uncategorised

पश्चिम रेल WR की और तीन विशेष गाड़ियाँ; सूरत – ब्रम्हपुर, मुम्बई सेंट्रल – कटिहार और सूरत – महुवा के बीच चलेंगी।

03 नवम्बर 2023, शुक्रवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

पश्चिम रेलवे की विशेष गाड़ियोंके घोषणाओंका सिलसिला जारी है। गौरतलब है, सारी विशेष गाड़ियोंमें नियमित यात्री किराया दर से अतिरिक्त यात्री किराया देय रहेगा।

09069/70 सूरत ब्रम्हपुर सूरत साप्ताहिक विशेष

09069 सूरत से दिनांक 08 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को ब्रम्हपुर के लिए चलेगी वापसी में 09070 ब्रम्हपुर से दिनांक 10 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को सूरत के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन कुल 22 कोच

09189/90 मुम्बई सेंट्रल कटिहार मुम्बई सेंट्रल TOD साप्ताहिक विशेष

09189 मुम्बई सेंट्रल से दिनांक 11 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को कटिहार के लिए चलेगी वापसी में 09190 कटिहार से दिनांक 14 नवम्बर से 02 जनवरी 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई सेंट्रल के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल टु टियर, 03 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल, 02 एसएलआर कुल 22 कोच

09111/12 सूरत महुवा सूरत द्विसाप्ताहिक विशेष

09111 सूरत से दिनांक 08 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को महुवा के लिए चलेगी वापसी में 09112 महुवा से दिनांक 09 से 30 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सूरत के लिए रवाना होगी।

Leave a comment