09 नवम्बर 2023, गुरुवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080
अभी अभी पुणे मण्डल के परिपत्रक से यह सुनिश्चित हुवा है, 01101/02 पुणे – अमरावती – पुणे विशेष एक्सप्रेस 10 नवम्बर से पुणे से और 11 नवम्बर से अमरावती से तीन माह की अवधि के लिए फर्राटा भरना शुरू करेगी।
01101 पुणे – अमरावती विशेष गाड़ी दिनांक 10 नवंबर 2023 से 10 फरवरी 2024 तक पुणे से प्रतिदिन सुबह 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.55 बजे अमरावती पहुचेंगी।
01102 अमरावती – पुणे विशेष दिनांक 11 नवंबर 2023 से 11 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन अमरावती से रात 22.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाडी उरूली, दौंड कार्ड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, चालीसगांव, कजगांव, पचोरा, जलगांव , भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला तथा बडनेरा स्टेशन पर रुकेगी।
इस गाड़ी में द्वितीय श्रेणी चेयर कार 13, एसी चेयर कार श्रेणी 01, स्लीपर श्रेणी 01 तथा द्वितीय सामान्य श्रेणी 01 कोच रहेंगे।
01101/02 पुणे – अमरावती – पुणे विशेष की समयसारणी

उपरोक्त परिपत्रक में यह विशेष गाड़ी, 12157/58 पुणे सोलापुर पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस एवं 12119/20 अजनी अमरावती अजनी इन्टरसिटी से रैक लिंक दिखाई गई है। अतः 12119/20 इन्टरसिटी के भी प्रतिदिन चलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, देरसवेर इसकी भी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी।
