08 नवम्बर 2023, बुधवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, दशमी/एकादशी, विक्रम संवत 2080
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – धुळे के बीच प्रतिदिन एक्सप्रेस की घोषणा, रेल प्रशासन द्वारा कर दी गई है। इस गाड़ी का क्रमांक 11011/12 इस तरह रहेगा। मुम्बई – धुळे के बीच यह गाड़ी ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, निफाड़, लासलगांव, मनमाड़, नांदगांव, चालीसगांव, जामदा, शिरुड इस स्टेशनोंपर रुकेगी। गाड़ी की कोच संरचना में 13 द्वितीय श्रेणी जनरल, 01 वातानुकूल कुर्सी यान, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 16 कोच रहेंगे।
आगे रेल प्रशासन ने 02101/02 दादर – मनमाड़ के बीच पहले रोजाना और बाद में त्रिसाप्ताहिक तक फेरे घटाई गयी गोदावरी विशेष और इसके साथ ही सप्ताह में बचे चार दिन बाँटने वाली 01065/66 दादर – धुळे विशेष को सदा के लिए रद्द कर दिया है।
मनमाड़ से एक और गाड़ी आगे बढ़ गई। मनमाड़- पुणे हुतात्मा को पहले भुसावल विस्तारित किया, बाद में कभी शुरू तो कभी बन्द स्थिति में भुसावल – इगतपुरी मेमू बनाया गया फिर नए नाटकीय अंदाज़ में अमरावती – पुणे वाया मनमाड़, दौंड की घोषणा की गई जिसके बारे में रेल अधिकारियों को तक पता नही शुरू होगी या नही। कुल मिलाकर भुसावल मण्डल की हालात यह है, सोशल मीडिया रेल अफ़सरोंसे ज्यादा जानकारी में तेज़ है। 😢
फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल यह रेल परिपत्रक देखें, जिसमे नई धुळे मुम्बई धुळे की संक्षिप्त समयसारणी भी है।

