Uncategorised

कल 10 नवम्बर को चलेगी सोलापुर – अजनी विशेष! हुतात्मा का रैक सेटल किया जा रहा है।

09 नवम्बर 2023, गुरुवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

01101/02 पुणे – अमरावती – पुणे प्रतिदिन विशेष का शुभारंभ और 12119/20 अजनी – अमरावती – अजनी इन्टरसिटी को सप्ताह में छह दिन से प्रतिदिन करने की कवायद शुरू हो गयी है। इसी के चलते सोलापुर मण्डल ने, चूँकि पुणे – सोलापुर – पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस का रैक उनका है, कल दिनांक 10 नवम्बर को तीसरे रैक को नागपुर (अजनी) के लिए रवाना का परिपत्रक जारी किया।

यह एकल फेरा विशेष 01301 सोलापुर – अजनी विशेष बनाकर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही 01101/02 अमरावती पुणे विशेष एक्सप्रेस जो 11 नवम्बर से चलनेवाली है और अजनी इन्टरसिटी प्रतिदिन हो रही है, हुतात्मा एक्सप्रेस के रैक से संचालित की जाएगी।

12119/20 इन्टरसिटी में इसी के चलते अब कोच संरचना में एक स्लिपर कोच का भी लाभ मिलने जा रहा है।

परिपत्रक :

Leave a comment