10 नवम्बर 2023, शुक्रवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, द्वादशी/त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080
धुळे, एक जिला मुख्यालय, राष्ट्रीय राजमार्ग का जंक्शन परंतु रेल्वेज़ में रोड साइड स्टेशन। चालीसगांव – धुळे ब्रांच लाईन का डेड-एण्ड। वर्षों तक चालीसगांव – धुळे के बीच सवारी गाड़ियोंके फेरे ही बस चलते रहे। कुछ अमृतसर मुम्बई एक्सप्रेस में दो कोच लिंक भी हुए तो पुणे के लिए गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस में भी स्लिप कोच की व्यवस्था की गई। मगर रेल प्रशासन के लिंक एक्सप्रेस और स्लिप कोच व्यवस्था को पूरे भारतीय रेल से हद्द-पार करने का आदेश आया और धुळे स्टेशन फिर से चालीसगांव तक ही जुड़ा रह गया।
यात्रिओंकी पुरजोर माँग के मद्देनजर रेल विभाग ने मुम्बई – मनमाड़ गोदावरी प्रतिदिन एक्सप्रेस जो की शून्याधारित समयसारणी में रद्द कर दी गयी थी उसे न सिर्फ पुनर्स्थापित किया बल्कि उसे सप्ताह में चार दिन मनमाड़ से आगे धुळे तक विस्तारित भी किया। यात्रिओंकी माँग को बल मिला और धुळे को मुम्बई से जोड़नेवाली प्रतिदिन एक समर्पित एक्सप्रेस गाड़ी मिली।
11011/12 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – धुळे – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अब दिनांक 12 नवम्बर से नियमित रूप से शुरू होने जा रही है।

यह गाड़ी 11009/10 मुम्बई – पुणे – मुम्बई सिंहगढ़ एक्सप्रेस के रैक से चलाई जाएगी। गाड़ी की कोच संरचना में 13 द्वितीय साधारण कुर्सी यान, 01 वातानुकूल कुर्सी यान, 01 एसएलआर और 01 जनरेटर वैन कुल 16 LHB कोच रहेंगे।
