11 नवम्बर 2023, शनिवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080
वाह! क्या बात है!! रेल प्रशासन की तीव्रता और सुबुद्धि की दाद देनी होगी। कल ही 01101/02 गाड़ी क्रमांक लगाकर पुणे – अमरावती – पुणे विशेष का बुकिंग खोला गया था। विशेष के किरायोंको देखते हुए व्यापक असंतोष देखा गया। किराए के ‘विशेष’ अन्तर के बारे में हमारे भी ट्वीट्स गए।


और आज सुबह देखते है, तो क्या? 01101/02 कैंसल्ड और 11025/26 में बुकिंग्ज शुरू। ☺️☺️

मित्रों, जनहित में कहिए या और कुछ मगर तुग़लकी ‘विशेष’ को आननफानन में बदला गया और पुणे – अमरावती – पुणे को नियमित गाड़ी क्रमांक 11025/26 मिल गया, नियमित किराए लागू हो गए।
अब उन यात्रिओंका क्या होगा जिन्होंने 01101/02 में अपनी टिकटें बुक करा रखी थी? गाड़ी तो रद्द करार कर दी गई। जी, खेला हो गया जी उनके साथ। उनके टिकट अपने आप रद्द हो जाएंगे, धनवापसी की जाएगी। उन्हें फिर से नई टिकट बनानी होंगी।

अब यह 11025/26 पुणे – अमरावती – पुणे नियमित मेल/एक्सप्रेस है और इसमे कोई “विशेष” किराया नही लगेगा। कहते है न, सुबह का भुला शाम को घर आए तो उसे भुला नहीं कहते।
😜😂
