Uncategorised

चार नही अब तीन जोड़ी वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियोंका मार्ग विस्तार; बेलगावी, उधना और प्रयागराज के यात्री होंगे लाभान्वित!

15 नवम्बर 2023, बुधवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2080

प्रचलित तीन जोड़ी वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियोंके मार्ग विस्तार की सुधारित घोषणा रेल प्रशासन की ओरसे की गई है। कल देर रात पहले जारी हुवा चार वन्देभारत गाड़ियोंके मार्ग विस्तारीकरण के परिपत्रक को रद्द किया गया। दरअसल अजमेर – दिल्ली कैंट वन्देभारत के चंड़ीगढ़ विस्तार किए जाने में कुछ तकनीकी रुकावट थी, अतः उस गाड़ी को परे कर बची तीन जोड़ी वन्देभारत गाड़ियोंका विस्तार का परिपत्रक आज लाया गया है।

1: 20661/62 क्रांतिवीर सांगोळा रायन्ना बेंगलुरु – धारवाड़ – क्रांतिवीर सांगोळा रायन्ना बेंगलुरु वन्देभारत एक्सप्रेस का बेलगावी तक विस्तार। विस्तारित भाग में यह गाड़ी दोनों ओर से लोंडा जंक्शन स्टेशनपर भी वाणिज्यिक ठहराव लेंगी।

2: 22926/25 जामनगर – अहमदाबाद – जामनगर वन्देभारत एक्सप्रेस का उधना तक विस्तार। विस्तारित भाग में यह गाड़ी दोनों ओर से वडोदरा एवं सूरत स्टेशनोंपर भी वाणिज्यिक ठहराव लेंगी।

3: 22549/50 गोरखपुर – लखनऊ – गोरखपुर वन्देभारत एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन तक विस्तार। विस्तारित भाग में यह गाड़ी दोनों ओर से रायबरेली स्टेशनपर भी वाणिज्यिक ठहराव लेंगी।

रेल प्रशासन ने सम्बंधित क्षेत्रीय रेल विभाग को यह आदेश पारित किया है और इसे जल्द ही लागू करने की सूचना दी है।

कल पहले सर्क्युलर के तुरन्त बाद ही उसे रद्द किए जाने की सूचना जारी हुई थी।

Leave a comment