Uncategorised

“द वर्ल्ड कप फाइनल” इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया ऑन 19th और भारतीय रेल भी तैयार!

17 नवम्बर 2023, शुक्रवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

वन डे क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल का खुमार भारतीय फैन्स में चरम पर है। फाइनल मैच के लिए दोनों ही प्रतिद्वंद्वी कौन रहेंगे इसका फ़ैसला हो चुका है और साथ ही भारतीय फैन्स बड़ी संख्या में अहमदाबाद पहुंचना भी तय है। भारतीय रेल ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है और मुम्बई से अहमदाबाद के लिए तीन विशेष गाड़ियाँ चलाने की तजवीज़ भी कर ली है। यूँ तो गाड़ियोंकी सूचनाएं और भी आएगी मगर हमने जो पहली सूची प्रकाशित कर क्रिकेट फैन्स की यह दिलासा दे दिया है, आप अहमदाबाद चलने की तैयारी कर लीजिए, भारतीय रेल आपको ले जाने के लिए व्यवस्था कर रही है। 😊

फिक्र मत कीजिये, गाड़ियोंकी विस्तृत जानकारी हम अपडेट करते रहेंगे।

Leave a comment