Uncategorised

मथुरा जंक्शन पर चलेगा लम्बा, लगभग चार महीने का रेल ब्लॉक।

21 नवम्बर 2023, मंगलवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080

मथुरा जंक्शन, जहाँ से रेल के सात रेल मार्ग निकलते है, भारतीय रेल्वेज़ का बहुत महत्वपूर्ण जंक्शन स्टेशन है। उत्तर मध्य रेल में आग्रा मण्डल स्थित मथुरा जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग की जानी है। 234 गाड़ियाँ रद्द, 59 गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन, 14 गाड़ियाँ आँशिक रद्द और 12 गाड़ियोंका रेग्युलेशन इतने अस्थायी बदलावोंकी सूचना हमे प्राप्त हुई है, जिसे हम प्रस्तुत कर रहे है। यात्रिओंसे निवेदन है, उपरोक्त अवधी के दौरान, मथुरा होकर रेल मार्ग से यात्रा करना चाहते है तो कृपया रेल विभाग की हेल्पलाइन 139, अधिकृत वेबसाइट, ऍप द्वारा जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा का नियोजन करें।

रेल ब्लॉक की अवधि का निर्धारण :

मथुरा जंक्शन का मैप

सम्पूर्ण रद्द गाड़ियाँ :

नियमित मार्ग से परावर्तित होकर चलनेवाली 59 गाड़ियाँ :

14 गाड़ियाँ आँशिक रद्द रहेगी :

निम्नलिखित 12 गाड़ियोंको मार्ग में रेग्युलेट किया जाएगा।

उपरोक्त रेल ब्लॉक में बाधित रेल गाड़ियोंके सूची में, उपरे से गुजरनेवाली गाड़ियोंके सम्भन्ध में उ.प.रे. का जारी हुवा परिपत्रक

उपरोक्त रेल ब्लॉक में बाधित रेल गाड़ियोंके सूची में, कोंकण रेलवे से गुजरनेवाली गाड़ियोंके सम्भन्ध में परिपत्रक,

उपरोक्त पूरा “मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग” वाला परिपत्रक हिन्दी मे,”

Leave a comment