Uncategorised

मुम्बई – पुणे रेल मार्ग पर रविवार दिनांक 25, 26 नवम्बर को रेल ब्लॉक है; 22 यात्री गाड़ियाँ और 46 उपनगरीय सेवाएं बाधित रहेंगी।

23 नवम्बर 2023, गुरुवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल के पुणे लोनावला रेल खण्डमें, खड़की और शिवाजीनगर स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के प्रावधान के संबंध में प्री एनआई और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे।

25/11/20 और 26/11/2023 को निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ : मुम्बई से पुणे की ओर चलनेवाली डाउन गाड़ियाँ

1: 12123 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस दिनांक 25 नवम्बर को नही चलेगी।

2: 11009 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 25 नवम्बर को नही चलेगी।

3: 12127 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुणे इन्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर को नही चलेगी।

4: 11007 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुणे डेक्कन एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर को नही चलेगी।

5: 11029 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर को नही चलेगी।

पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ : पुणे से मुम्बई से की ओर चलनेवाली अप गाड़ियाँ

1: 12124 पुणे मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर को नही चलेगी।

2: 11010 पुणे मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सिंहगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर को नही चलेगी।

3: 12128 पुणे मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस इन्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर को नही चलेगी।

4: 11008 पुणे मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस डेक्कन एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर को नही चलेगी।

5: 11010 कोल्हापुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोयना एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर को नही चलेगी।

पुणे – लोनावाला के बीच चलनेवाली 46 उपनगरीय सेवाए पूर्णतः रद्द रहेंगी।

निम्नलिखित गाड़ियाँ नियमित समयसारणी से नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

1: 11302 क्रान्तिवीर सांगोळा रायन्ना बेंगलुरु जंक्शन मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस उद्यान एक्सप्रेस JCO 25/11/2023, सोलापुर मण्डल में 160 मिनिट्स नियंत्रित की जाएगी।

2: 16506 क्रान्तिवीर सांगोळा रायन्ना बेंगलुरु जंक्शन गांधीधाम एक्सप्रेस JCO 25/11/2023, पुणे से सातारा के बीच में 60 मिनिट्स नियंत्रित की जाएगी।

3: 22159 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस JCO 26/11/2023, मुम्बई मण्डल में 150 मिनिट्स नियंत्रित की जाएगी।

4: 17222 लोकमान्य तिलक टर्मिनस काकीनाड़ा पोर्ट एक्सप्रेस JCO 26/11/2023, मुम्बई मण्डल में 90 मिनिट्स नियंत्रित की जाएगी।

5: 11019 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस JCO 26/11/2023, मुम्बई मण्डल में 75 मिनिट्स नियंत्रित की जाएगी।

6: 22732 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हैदराबाद एक्सप्रेस JCO 26/11/2023, मुम्बई मण्डल में 70 मिनिट्स नियंत्रित की जाएगी।

नियोजित समयसारणी से, अपने प्रारम्भिक स्टेशन से देरी से रवाना की जानेवाली गाड़ियाँ :

1: 16332 तिरुवनंतपुरम मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस JCO 25/11/2023, तिरुवनंतपुरम से अपने निर्धारित समय 04:25 की जगह, सुबह 06:25 पर, 120 मिनिट्स की देरी से रवाना की जाएगी।

2: 22194 ग्वालियर दौंड एक्सप्रेस JCO 25/11/2023, ग्वालियर से अपने निर्धारित समय 17:15 की जगह, 18:45 पर, 90 मिनिट्स की देरी से रवाना की जाएगी।

3: 22943 दौंड इन्दौर एक्सप्रेस JCO 26/11/2023, दौंड से अपने निर्धारित समय 14:00 की जगह, सुबह 18:00 पर, 240 मिनिट्स की देरी से रवाना की जाएगी।

4: 12939 पुणे जयपुर एक्सप्रेस JCO 26/11/2023, पुणे से अपने निर्धारित समय 17:30 की जगह, सुबह 19:30 पर, 120 मिनिट्स की देरी से रवाना की जाएगी।

5: 22106 पुणे मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस इंद्रायणी एक्सप्रेस JCO 26/11/2023, पुणे से अपने निर्धारित समय 18:35 की जगह, सुबह 19:00 पर, 25 मिनिट्स की देरी से रवाना की जाएगी।

6: 22150 पुणे एर्नाकुलम जंक्शन एक्सप्रेस JCO 26/11/2023, पुणे से अपने निर्धारित समय 18:45 की जगह, सुबह 19:45 पर, 60 मिनिट्स की देरी से रवाना की जाएगी।

Leave a comment