Uncategorised

दक्षिण रेलवे ने पांच नई विशेष वन्देभारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रखा। चेन्नई – तिरुनेलवेली चल रही है और चेन्नई – कोयम्बटूर कल से शुरू हो जाएगी।

27 नवम्बर 2023, सोमवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2080

दक्षिण रेल्वेज़ में वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियोंको यात्री प्रतिसाद बहुत उत्तम मिल रहा है। इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने निम्नलिखित पाँच रेल मार्गोंपर वन्देभारत गाड़ियोंके उपलब्ध रैक के जरिए 2-3 महीने की अवधी के लिए उन्हें वन्देभारत विशेष के तौर पर चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय के पास रखा। ज्ञात रहे, 06067/68 चेन्नई एगमोर – तिरुनेलवेली – चेन्नई एगमोर वन्देभारत विशेष पहले ही चल रही है, जिसकी अवधि बढाई जाने का प्रस्ताव निम्नलिखित पत्र में दर्ज है।

1: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोयम्बटूर – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 28 नवम्बर 23 से 30 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

2: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – मैसूरु – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 29 नवम्बर 23 से 31 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक बुधवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

3: 06067/68 चेन्नई एगमोर – तिरुनेलवेली – चेन्नई एगमोर वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 04 जनवरी से 25 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक गुरुवार को, कुल आठ फेरे। #”यह गाड़ी फिलहाल त्यौहार विशेष कर चल रही है”

4: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोट्टायाम द्विसाप्ताहिक वन्देभारत विशेष, दिनांक 01 दिसम्बर 23 से 28 जनवरी 24 तक, प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को और वापसी में कोट्टायाम – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत द्विसाप्ताहिक विशेष, दिनांक 02 दिसम्बर 23 से 29 जनवरी 24 तक, प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को चलाई जाएगी। कुल अठारह फेरे।

5: तिरुवनंतपुरम – कासरगौड – तिरुवनंतपुरम वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 30 नवम्बर 23 से 25 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक गुरुवार को चलेंगी, कुल अठारह फेरे।

चेन्नई – कोयम्बटूर के बीच साप्ताहिक वन्देभारत विशेष की विस्तृत समयसारणी,

06035/36 पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोयम्बटूर – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 28 नवम्बर 23 से 30 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

स्टापेजेस : पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल, काटपाडी, जोलारपेटाई, सेलम, इरोड़, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर

Leave a comment