Uncategorised

बंगाल की खाड़ी में ‘मिचौंग’ चक्रवात आने की आशंका है। सावधानी के तौर पर 144 यात्री गाड़ियोंके कुछ फेरे कल दिनांक 3 से रद्द किए जा रहे है।

02 दिसम्बर 2023, शनिवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

दमरे SCR मुख्यालय की ओर से जारी हुए परिपत्रक में 144 यात्री गाड़ियोंके दिनांक 3 से 7 दिसम्बर तक के फेरे सावधानी के तौर पर रद्द किए जा रहे है। यात्रीगण को सूचना है, कृपया निम्नलिखित परिपत्रक में गाड़ी क्रमांक एवं JCO जर्नी कमिन्स ऑन अर्थात गाडीके प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि पर ध्यान दे और तदनुसार अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।

रेलवे हेल्पलाइन 139, अधिकृत वेबसाइट एवं ऍप का उपयोग कर गाड़ी के परिचालन को भी समझा जा सकता है।

सम्पूर्ण रद्द गाड़ियाँ :-

Leave a comment