Uncategorised

उमरे NCR में झाँसी – ग्वालियर के बीच रेल ब्लॉक; 2 गाड़ियाँ रद्द और 21 गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन

07 दिसम्बर 2023, गुरुवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

उत्तर मध्य रेलवे में ग्वालियर – वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन के बीच रेल तिहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु लगभग 12 से 18 दिसम्बर के बीच मुख्य रेल मार्ग की कुछ यात्री गाड़ियाँ बाधित रहेंगी, जिसका विवरण निम्नलिखित है,

पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ :-

मार्ग बदलाव कर चलनेवाली गाड़ियाँ :-

उक्त गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन झाँसी से दिनांक 17 दिसम्बर को नियमित समय 16:50 की जगह 150 मिनट देरी से याने 19:20 पर रवाना होगी।

निम्नलिखित गाड़ियाँ, ब्लॉक अवधीके दौरान नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Leave a comment