3 जनवरी 2024, बुधवार, पौष, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
कहा जा रहा है, देश भर के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनोंसे अयोध्याधाम के लिए विशेष गाड़ियाँ चलनेवाली है। यह विशेष गाड़ियोंका सिलसिला जनवरी से मार्च तक चलेगा। इस कड़ी में सबसे पहले पूर्वतटीय रेलवे ECoR की ओर से दो गाड़ियोंका प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा गया है।
02803/04 विशाखापट्टनम गोरखपुर विशाखापट्टनम द्विसाप्ताहिक विशेष

पुरी दर्शननगर पुरी द्विसाप्ताहिक विशेष

चूँकि यह प्रस्ताव है अतः गाड़ियोंके परिचालन एवं आरक्षण प्रारम्भ होने की तिथियां अभी निश्चित की जानी है। श्री राम जी के दर्शन हेतु अयोध्याधाम जाने की अधीरता सभी यात्रिओंमें है, हम में भी है! प्रतीक्षा है, और भी गाड़ियाँ घोषित होने की और उनके बुकिंग्ज खुलने की तिथियोंकी। जल्द ही इस विषय की विस्तृत जानकारी लेकर मिलेंगे, तब तक राम राम! ☺️
