Uncategorised

अजमेर के लिए मुम्बई, नान्देड़, तिरुपति, मछलीपट्टनम, हैदराबाद से ‘उर्स विशेष’ गाड़ियाँ

7 जनवरी 2024, शनिवार, पौष, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में दिनांक 08 जनवरी से 21 जनवरी तक उर्स रहने वाला है। इस उर्स में शामिल होने हेतु यात्रिओंकी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ विशेष गाड़ियोंका आयोजन किया है।

1: 07227/28 तिरुपति अजमेर तिरुपति एकल फेरा विशेष

07227 तिरुपति अजमेर विशेष दिनांक 16/1/24 को तिरुपति से रवाना होगी और 17/1/24 को पहुँचेंगी। वापसीमे 07228 अजमेर तिरुपति विशेष दिनांक 21/1/24 को अजमेर से रवाना होकर 23/1/24 को तिरुपति पहुँचेंगी।

2: 07641/42 हुजुरसाहिब नान्देड़ – अजमेर – हुजुरसाहिब नान्देड़ एकल फेरा विशेष

07641 हुजुरसाहिब नान्देड़ से दिनांक 15/1/24 को निकल कर 16/1/24 को अजमेर पहुँचेंगी वापसीमे 07642 अजमेर से 20/1/24 को निकल कर 23/1/24 को हुजुरसाहिब नान्देड़ पहुँचेंगी।

3: 07131/32 मछलीपट्टनम मदार मछलीपट्टनम एकल फेरा विशेष

07131 विशेष मछलीपट्टनम से दिनांक 15/1/24 को रवाना होकर 17/1/24 को अजमेर, मदार को पहुँचेंगी। वापसी में 07132 विशेष मदार, अजमेर से दिनांक 21/1/24 को निकल कर 22/1/24 को मछलीपट्टनम को पहुँचेंगी।

4: 07125/26 सिकंदराबाद अजमेर हैदराबाद एकल फेरा विशेष

07125 विशेष सिकंदराबाद से दिनांक 15/1/24 को निकल 17/1/24 को अजमेर पहुँचेंगी। वापसी में 07126 विशेष दिनांक 20/1/24 को अजमेर से निकलेगी और 21/1/24 को सिकंदराबाद होते हुए हैदराबाद को जाएगी।

5: 07129/30 काचेगुड़ा मदार काचेगुड़ा एकल फेरा विशेष

07129 विशेष काचेगुड़ा से दिनांक 15/1/24 को रवाना होकर 17/1/24 को अजमेर, मदार पहुँचेंगी। वापसीमे 07130 विशेष मदार, अजमेर से दिनांक 20/1/24 को निकलेगी और 22/1/24 को काचेगुड़ा पहुँचेंगी।

पश्चिम रेलवे की उर्स विशेष

यात्रियों की सुविधा के लिए और अजमेर में उर्स महोत्सव के लिए यात्रा करने वाले अतिरिक्त यात्री यातायात को कम करने के लिए निम्नलिखित अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

09019/09020 मुंबई सेंट्रल – अजमेर – मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन।  ट्रेन 13/01/24 और 15/01/24 को 21:15 बजे मुंबई सेंट्रल से चलेगी और अगले दिन 14:45 बजे अजमेर पहुंचेगी।

09013/09014 वलसाड – अजमेर – वलसाड स्पेशल ट्रेन।  ट्रेन 14/01/24 को 22:15 बजे वलसाड से चलेगी और अगले दिन 14:25 बजे अजमेर पहुंचेगी।

Leave a comment