Uncategorised

मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग:  गाड़ियोंकी परिचालन स्थिति की, तिथि के अनुसार बनी सूची

12 जनवरी 2024, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

मथुरा यार्ड की रिमॉडलिंग का कार्य 75 दिन, 27 नवम्बर 2023 से शुरू होकर 09 फरवरी 2024 तक चलनेवाला है। यूँ तो इस विषयपर हमने 14 नवम्बर 23 के ब्लॉग में ही सूचना दे दी थी और बीचमे जब महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंके रद्दीकरण/ डाइवर्जन शुरू हुए तो दोबारा वही पोस्ट अपलोड की थी। आज इस मामले में एक और परिपत्रक आया है। यह सर्क्युलर गाड़ियोंकी परिचालन स्थिति को डेट वाइज बताता है। पूर्व नियोजन में कोई बदलाव नही है, बस यह है, की हर रोज कौनसी गाड़ियाँ रद्द है या परावर्तित मार्ग से चलेंगी इस बारे में दर्शाया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता देते है, मथुरा जंक्शन स्टेशन से 7 जगह के लिए रूट निकलते है।
मथुरा जंक्शन में 7 लाइनें/रूट और दस रेलवे प्लेटफॉर्म्स हैं।
1) मथुरा – नई दिल्ली लाइन।
2) मथुरा – कासगंज लाइन।
3) मथुरा – वृंदावन (एमजी) लाइन।
4) मथुरा – अछनेरा लाइन।
5) मथुरा – अलवर लाइन।
6) मथुरा – भरतपुर लाइन।
7) मथुरा – राजा की मंडी – आगरा कैंट लाइन।

यदि आप मथुरा होकर रेल यात्रा करते है या आपकी गाड़ी मथुरा होकर आ/जा रही है, तो आप एक परिपत्रक यह भी साथ रख सकते है। यह कुल 46 पृष्ठ PDF फाइल स्वरूप में है।

Leave a comment