13 जनवरी 2024, शनिवार, पौष, शुक्ल पक्ष, द्वितीया/तृतीया, विक्रम संवत 2080
मुम्बई सेंट्रल – सूरत मुख्य रेल मार्ग के भिलड – करमबेली खण्ड पर रेल ब्लॉक के चलते 25 यात्री गाड़ियोंको रिशेड्यूल/रेग्युलेट किया जा रहा है। यह रेल ब्लॉक दिनांक 16 एवं 17 जनवरी को नियोजित किया गया है। यात्रीगण से अनुरोध है, ब्लॉक के समय को ध्यान में रखते हुए अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।
पश्चिम रेलवे द्वारा जारी परिपत्रक,


